सरल केंद्रों कार्य में कोताही बरती तो होगी कार्रवाई : गुप्ता

जागरण संवाददाता, कैथल : मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी के परियोजना निदेशक डॉ. राकेमुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि अंत्योदय सरल केंद्र पर संबंधित विभाग ठीक कार्य नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 09:00 AM (IST)
सरल केंद्रों कार्य में कोताही बरती तो होगी कार्रवाई : गुप्ता
सरल केंद्रों कार्य में कोताही बरती तो होगी कार्रवाई : गुप्ता

जागरण संवाददाता, कैथल :

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि अंत्योदय सरल केंद्र पर संबंधित विभाग ठीक कार्य नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग से संबंधित सेवाओं व योजनाओं का लाभ लाभार्थी तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। डीसी समय-समय पर अंत्योदय सरल केंद्र के कार्याें पर निगरानी रखकर संबंधित विभागाध्यक्षों को जरूरी दिशा-निर्देश दें।

परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता वीरवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पीएनडीटी, जिला लाईब्रेरी, अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट, सक्षम हरियाणा विषय पर समीक्षा कर रहे थे। कलायत के एसडीएम जगदीप ¨सह की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस दिशा में कलायत में बहुत अच्छा कार्य हो रहा है। दूसरे उपमंडलों में भी इस तरह से काम होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम संबंधित विभागों से रिपोर्ट लेकर उसे अपलोड करें।

बाक्स-

पीएनडीटी एक्ट का सख्ती से करें पालन

डॉ. गुप्ता ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि पीएनडीटी एक्ट की सख्ती से पालना की जाए। सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर नजर रखें तथा संदिग्ध केंद्रों पर छापामारी करें। इस एक्ट के तहत जितने भी मामले कोर्ट में चल रहे, उन पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोषी को सख्त सजा दिलवाई जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। सक्षम विषय पर समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि 93 खंडों को सक्षम करने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा चुकी हैं, जिसका परिणाम 28 फरवरी को घोषित कर दिया जाएगा। अपने-अपने सक्षम खंडों में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों को जिला व राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा।

बाक्स-टेंडर किए जा चुके

जिला लाइब्रेरी विषय पर समीक्षा के दौरान एडीसी सतबीर ¨सह कुंडू ने बताया कि लाइब्रेरी बनाने की प्रक्रिया चल रही है। टेंडर किए जा चुके हैं। आगामी 5 मार्च 2019 को जिला लाईब्रेरी को लोकार्पित कर दिया जाएगा। अंत्योदय सरल केंद्र से संबंधित समीक्षा बैठक भी समय-समय की जाएगी। ये रहे मौजूद

एसपी वसीम अकरम, एसडीएम कमलप्रीत कौर, जगदीप ¨सह, संजय कुमार, नगराधीश विजेंद्र हुड्डा, सीएमओ आरके नैन, सीएमजीजीए चंद्राणी रॉय, डीईओ जो¨गद्र हुड्डा, डीआईओ दीपक खुराना, शमशेर सिरोही, कुलदीप शर्मा, सीमा रानी मौजूद थी। --------------

chat bot
आपका साथी