भाजपा का सच्चा सिपाही हूं, नहीं दिया किसी भी प्रत्याशी को समर्थन

गुहला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिल्लूराम के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गुहला से भाजपा के मौजूदा विधायक कुलवंत बाजीगर की तस्वीर में समर्थन देने की बात को कुलवंत बाजीगर ने सिरे से नकारा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 09:37 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 09:37 AM (IST)
भाजपा का सच्चा सिपाही हूं, नहीं  दिया किसी भी प्रत्याशी को समर्थन
भाजपा का सच्चा सिपाही हूं, नहीं दिया किसी भी प्रत्याशी को समर्थन

जागरण संवाददाता, कैथल :

गुहला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिल्लूराम के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गुहला से भाजपा के मौजूदा विधायक कुलवंत बाजीगर की तस्वीर में समर्थन देने की बात को कुलवंत बाजीगर ने सिरे से नकारा है। विधायक बाजीगर ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए बताया कि वे भाजपा पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं, किसी और दल में जाने बारे में सोच भी नहीं सकते। उन्होंने पिछले पांच साल से भाजपा में कार्य किया है और आगे भी वह इसी प्रकार से पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहेंगे। सीएम मनोहर लाल एक ईमानदार और नेक इंसान है। पार्टी द्वारा उनकी टिकट काटने पर कहा कि क्या हुआ यदि पार्टी ने उनकी टिकट काट दी, लेकिन जिस प्रत्याशी को टिकट मिली है, वह भी उनके परिवार से ही है। कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने का सवाल ही नहीं बनता। कांग्रेस प्रत्याशी दिल्लू राम बाजीगर के साथ वायरल हो रही तस्वीर के बारे में कुलवंत ने बताया कि यह फोटो वर्ष 2006 का है, उस समय वह कांग्रेस पार्टी में थे, लेकिन बाद में पार्टी को छोड़ दिया था। ऐसी फोटो को वायरल कर विपक्ष के लोग गलत अफवाए फैला रहे हैं, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।

chat bot
आपका साथी