महिलाओं को बताए स्वादिष्ट भोजन पकाने के तरीके

By Edited By: Publish:Sun, 16 Sep 2012 01:07 AM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2012 01:11 AM (IST)
महिलाओं को बताए स्वादिष्ट भोजन पकाने के तरीके

जासंकें, कैथल : महिला सशक्तीकरण के लिए सासद नवीन जिंदल के तत्वावधान में संसदीय क्षेत्र में अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। उन सभी योजनाओं को ओपी जिंदल ग्रामीण जन कल्याण संस्थान क्रियान्वित कर महिलाओं को कई तरह के हूनर में दक्ष किया जा रहा है। संस्थान के इसी अभियान के तहत हलका गुहला के गाव अजीमगढ़ में कुकिंग कैंप का आयोजन किया गया। महिला प्रशिक्षिका विजय लक्ष्मी ने गाव के गुरुद्वारा साहिब में आयोजित इस कुकिंग कैंप में सैकडों महिलाओं को दक्षिण भारतीय व्यंजन बनाना सिखाये। महिला मंडल की प्रधान कुलवंत कौर ने बताया कि इस कैंप के आयोजन से हमारे गाव की महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार करना सीखें हैं। इस कैंप को लेकर सभी महिलाओं और खासतौर पर लड़कियों में उत्साह था। हमारे गाव में खान-पान के इस प्रकार के कार्यक्रम और भी होने चाहिये क्योंकि इससे हमें कुछ अलग सीखने को मिलता है। इस कैंप में हरविंद्र कौर, कुलविंद्र कौर, सुरेंद्र कौर, चरणजीत कौर, नवजोत कौर और सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। इस कुकिंग कैंप को सफल बनाने के लिये गाव के कुलबीर सिंह ,खजान सिंह, कस्तूर सिंह, मास्टर अजैब सिंह, डॉ. हरविन्द्र नागरा, सुगा सिंह नामधारी आदि थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी