विजेताओं को दी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा

जागरण संवाददाता, कैथल : इंडस पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किय

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 08:35 PM (IST)
विजेताओं को दी जीवन 
में आगे बढ़ने की प्रेरणा

जागरण संवाददाता, कैथल :

इंडस पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बिमला सुरजेवाला ने मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत की। कार्यक्रम के आरंभ में शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए प्रेरणादायक गीत व कविताएं प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में वर्ष भर में हुई विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिये गए।

प्रधानाचार्य तनु पुनिया ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मुख्यअतिथि ने विद्यार्थियों व अध्यापकों का हौंसला बढ़ाते हुए प्रोत्साहित किया और उन्हें उपलब्धियां प्राप्त करने पर बधाई दी। इस अवसर पर पूरा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी