गेहूं सीजन को लेकर पहुंच रही मजदूरों की टोलियां

By Edited By: Publish:Sun, 13 Apr 2014 07:26 PM (IST) Updated:Sun, 13 Apr 2014 07:26 PM (IST)
गेहूं सीजन को लेकर पहुंच रही मजदूरों की टोलियां

जागरण संवाददाता, कैथल: गेहूं की फसल की कटाई जोरों पर है। मौसम खराब होने के कारण किसान अपनी फसल को महंगे दामों पर कटाना चाहते हैं लेकिन इसके बावजूद भी किसानों को मजदूरों की कमी खल रही है। स्थानीय मजदूर पहले ही गेहूं की कटाई करने के लिए लगा हुआ है, वहीं बाहर से आने वाले मजदूर भी कई दिनों से गेहूं की कटाई कर रहे हैं। मौसम खराब होने के कारण किसान अपनी गेहूं की फसल की कटाई करवाने के लिए बाहर से आने वाले मजदूरों को लेने के लिए बस अड्डे व रेलवे स्टेशन पर सुबह ही आकर इंतजार करते हैं। अब की बार लोकसभा चुनाव होने के कारण मजदूर वर्ग भी इससे प्रभावित हुआ है। इसमें बाहर से आने वाले मजदूर भी कम ही संख्या में अब की बार इस क्षेत्र में आए है। बाहर से आए मजदूर राकेश व रजनीश ने कहा कि पिछले साल वह सीजन से पहले ही आ गए थे, लेकिन अब की बार देरी से आने के कारण उनको इस बात का डर भी सताया जा रहा है कि कहीं किसान अपनी गेहूं की कटाई कंबाइन से करवा सकते हैं। यदि मौसम सही रहा तो अब की बार भी गेहूं का सीजन लंबा हो सकता है। इस क्षेत्र के मजदूर प्रति किला एक क्विंटल गेहूं ले रहा है, जबकि बाहरी मजदूर प्रति किला 1500 रुपये के हिसाब से ले रहे हैं। अब की बार गेहूं का उत्पादन भी अच्छा हो रहा है, जिसमें एक किले में 20 क्विंटल से अधिक गेहूं का उत्पादन आंका जा रहा है। हालांकि अब तक शहर की मंडियों के अलावा खरीद केंद्रों पर गेहूं की आवक शुरू नहीं हुई है। यदि मौसम साफ रहा तो एक दो दिनों में ही थ्रेसर से गेहूं निकालने का काम शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी