सरकार दे प्राइवेट स्कूलों को मान्यता

By Edited By: Publish:Mon, 18 Feb 2013 12:49 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2013 12:50 AM (IST)
सरकार दे प्राइवेट स्कूलों को मान्यता

जागरण संवाद केंद्र, कैथल : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक रविवार को सनातन धर्म मंदिर के प्रागण में प्रधान रविभूषण गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सीबीएसई स्कूल को भी संस्था के साथ जोड़कर उन्हे भी संस्था में जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यकारिणी में सतीश बंसल को संरक्षक, कुलदीप पूनिया को चेयरमैन, लाभ सिंह को वाइस चेयरमैन, सुभाष संधु को उपप्रधान तथा राजेन्द्र गुप्ता कलायत, राज कुमार शर्मा कैथल व वीरेन्द्र गोयल को संयुक्त रूप से उपप्रधान नियुक्त किया गया है। राजेश मुंजाल सीवन को महामंत्री, रणवीर आर्य व राज कुमार जैन को सचिव, डा. मनोज शर्मा को जिला संयोजक व सुरेन्द्र अरोड़ा को प्रैस प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण शर्मा की सहमति से जोगेंद्र ढुल को प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रवीण प्रजापति को प्रदेश सचिव, अशोक अरोड़ा को कैथल ब्लाक का प्रधान तथा वीरेन्द्र सिंधू को नए पाडला ब्लाक का प्रधान निर्वाचित किया गया है। कृष्ण कुमार सैनी एडवोकेट को कानूनी सलाहकार, सतीश कुमार को सहसचिव व महेन्द्र कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके इलावा जगजीत माजरा, प्रेम चंद शर्मा, राजेन्द्र कुमार सतीश कुमार, सतपाल शर्मा, नरेश वैद्य, बसाऊ राम, मनीष कुमार भूना, जसमेर बरसाना, जसमेर चूहड़माजरा, अजय कुमार, हरपाल सिंह, सुरेश कुमार, खुशी राम, राजेश कुमार व धर्मवीर शास्त्री को कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है। रविभूषण गर्ग ने कहा कि सरकार निजी स्कूलों को बंद करने की बात कर रही है, जबकि निजी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की बहुत बड़ी सेवा करने के साथ-साथ सर्वशिक्षा अभियान में भी सरकार के लिए सराहनीय भूमिका निभा रहे है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि जिन स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन किया हुआ है, उनका निरीक्षण करवाकर उन्हे मान्यता प्रदान की जाए तथा जिन स्कूलों ने आवेदन नहीं किया है उन्हे आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाए। इस अवसर पर कुलदीप पुनिया, डा. मनोज शर्मा, खुशी राम दलाल, सुरेश कुमार, सतपाल, बसाऊ राम, श्याम लाल शर्मा, रमेश चंद, जसमेर सिंह, सुभाष सिंधू, जगजीत माजरा, राज कुमार जैन, महेन्द्र सिंह, सुभाष चंद, सुरेश शर्मा, जसमेहर सिंह, राज कुमार शर्मा सहित दर्जनों स्कूल संचालक मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी