युवा शक्ति देश व प्रदेश के विकास को दे सकती है नई दिशा : डीसी

जागरण संवाददाता, जींद : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अलेवा खंड कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 11:17 PM (IST)
युवा शक्ति देश व प्रदेश के विकास को दे सकती है नई दिशा : डीसी
युवा शक्ति देश व प्रदेश के विकास को दे सकती है नई दिशा : डीसी

जागरण संवाददाता, जींद : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अलेवा खंड कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम किया, जिसमें डीसी अमित खत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डीसी ने इस मौके पर गर्वित के युवाओं, अलेवा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि कई बार लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होने की सूरत में वे इनका लाभ उठाने से वंचित रह जाते है। प्रसारण मंत्रालय की यह टीम सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य माध्यमों से आम लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रही है। युवा पंचायत के लोगों से समन्वय करते हुए गांव के विकास को नई गति प्रदान कर सकते हैं। इस मौके पर डीसी ने खंड की पांच महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस के कनेक्शन वितरित किए। अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को मंच पर सम्मानित भी किया। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश कौथ, सूचना प्रसारण मंत्रालय के जालंधर से आए नोडल अधिकारी कवीश दत्त ने डीसी के साथ पौधारोपण भी किया। अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक मिथलेश झां ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बेरोजगारों को व्यवसायों का प्रशिक्षण दिलवाया जाता है, जिसमें कोई भी युवा प्रशिक्षण लेकर अपना काम धंधा शुरू कर सकता है। काम धंधे के लिए उसे मुद्रा स्कीम के तहत 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक का ऋण दिया जा सकता है। मुद्रा के तहत शिशुऋण में काम धंधा शुरू करने के लिए 50 हजार रुपए, किशोर ऋण के लिए 5 लाख रुपए और तरूण ऋण के रूप में 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी