फर्जी बैंक चेक देकर उड़ाए 24 मोबाइल, मामला दर्ज

संवाद सूत्र, नरवाना : एक व्यक्ति द्वारा एजेंसी मालिक को फर्जी बैंक चेक देकर लाखों रुपए के मोबा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Mar 2018 02:07 AM (IST) Updated:Tue, 27 Mar 2018 02:07 AM (IST)
फर्जी बैंक चेक देकर उड़ाए 24 मोबाइल, मामला दर्ज
फर्जी बैंक चेक देकर उड़ाए 24 मोबाइल, मामला दर्ज

संवाद सूत्र, नरवाना : एक व्यक्ति द्वारा एजेंसी मालिक को फर्जी बैंक चेक देकर लाखों रुपए के मोबाइल हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुराना कारखाना निवासी गिरधारी लाल ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसने एक कंपनी के मोबाइल की एजेंसी ली हुई है और वह शहर में मोबाइल सप्लाई करता है। उसने बताया कि गत 17 फरवरी को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया कि उसने मॉडल टाऊन में आरके टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान की हुई है। जिसके लिए उसे 24 मोबाइलों की आवश्यकता है। गिरधारी लाल ने जब उससे रुपए की मांग की तो उस अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि बैंक की छुट्टी होने के कारण रुपए नहीं निकाल सकता, इसलिए वह 1 लाख 70 रुपए का चेक दे सकता है। गिरधारी लाल उस व्यक्ति की बातों में आ गया और उसने चेक ले लिया। जब उसने बैंक में चेक लगाया, तो वह बाऊंस हो गया। जब खाताधारक का पता किया तो वह किसी बबलू नाम के व्यक्ति का निकला। जब उसकी दुकान पर जाकर रुपए लाने चाहे, तो वह अज्ञात व्यक्ति सामान सहित गायब हो गया था। गिरधारी लाल को अपने साथ धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गिरधारी लाल की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी