माता वैष्णवी धाम में महिलाओं ने की आराधना

माता वैष्णवी धाम में करवा चौथ पर्व को लेकर कार्यक्रम किया गया। इसमें सजी-संवरी महिलाओं ने धाम परिसर में सभी देवी-देवताओं की आराधना कर उनसे अखंड सुहाग की कामना की। आचार्य पवन शर्मा ने कहा कि तुम्हारा जर्रा-जर्रा शक्ति से भरा है, पुरुषार्थ करके उस शक्ति के भंडार का द्वार खोल दो, मां जगदंबा की अपार शक्ति तुममें निहित है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 05:31 PM (IST)
माता वैष्णवी धाम में महिलाओं ने की आराधना
माता वैष्णवी धाम में महिलाओं ने की आराधना

जागरण संवाददाता, जींद : माता वैष्णवी धाम में करवा चौथ पर्व को लेकर कार्यक्रम किया गया। इसमें सजी-संवरी महिलाओं ने धाम परिसर में सभी देवी-देवताओं की आराधना कर उनसे अखंड सुहाग की कामना की। आचार्य पवन शर्मा ने कहा कि तुम्हारा जर्रा-जर्रा शक्ति से भरा है, पुरुषार्थ करके उस शक्ति के भंडार का द्वार खोल दो, मां जगदंबा की अपार शक्ति तुममें निहित है। जरूरत है उसको जगाने की, उसको आंदोलित करने की। उन्होंने कहा कि तुम साक्षात भगवती हो, देवराज इंद्र भी तुमसे कांपते थे। सूर्य तुम्हारी जुबान पर रूक जाते थे। ब्रह्मा, विष्णु, महेश तुम्हारे समक्ष शिशु होकर खेलते रहे हैं। रावण जैसे बलशाली राक्षस तुमसे थर्राते थे। अत: अपनी उस अस्मिता को सुरक्षित रखने के लिए संसार के मिथ्या सुखों में फंसकर कभी भी अपने स्वरूप को न भूलो।

chat bot
आपका साथी