सफीदों के मुद्दों को विधानसभा में उठाऊंगा: गांगोली

सफीदों से कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली ने धन्यवादी दौरा शुरू करते हुए मंगलवार को गांव खातला टीटो खेड़ी करसिधु भुसलाना आदि गांवों का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 08:20 AM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 08:20 AM (IST)
सफीदों के मुद्दों को विधानसभा में उठाऊंगा: गांगोली
सफीदों के मुद्दों को विधानसभा में उठाऊंगा: गांगोली

जागरण संवाददाता, जींद : सफीदों से कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली ने धन्यवादी दौरा शुरू करते हुए मंगलवार को गांव खातला, टीटो खेड़ी, करसिधु, भुसलाना आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान सभी गांवों में गांगोली का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। गांगोली ने कांग्रेस को समर्थन देने पर ग्रामीणों का आभार जताया। इस दौरान कई गांवों में ग्रामीणों ने विधायक को समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया। गांगोली ने कहा कि सफीदों हलके की मांगों व समस्याओं को विधानसभा में मजबूती से रखा जाएगा। अफसरों के साथ मिलकर सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। गांव करसिधू में विधायक गांगोली ने कहा कि जनता के बीच रहकर सफीदों विधानसभा क्षेत्र का विकास कार्य करवाएंगे। गांगोली ने ग्रामीणों से दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को मोदी सरकार के खिलाफ होने वाली कांग्रेस की रैली में पहुंचने की अपील की। कांग्रेस विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकामयाब साबित हुई है। हैदराबाद में डा. प्रियंका रेड्डी हत्याकांड ने मानवता को शर्मसार किया है और इस जघन्य अपराध में लिप्त आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ ढकोसला है। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद मदन पांचाल, रणबीर सरपंच भुसलाना, रामफल पूर्व सरपंच, वरुण खर्ब, रघबीर सरपंच, युवा कांग्रेस नेता नरेंद्र आदि गणमान्य व्यक्ति भी साथ थे।

chat bot
आपका साथी