मेन सड़क पर भरा सीवर का पानी, हो रही लोगों को परेशानी

बस स्टैंड से शहर को जाने वाली मुख्य सड़क पर लगभग एक सप्ताह से सीवर का गंदा पानी भरा पड़ा है। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:30 AM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 10:30 AM (IST)
मेन सड़क पर भरा सीवर का पानी, हो रही लोगों को परेशानी
मेन सड़क पर भरा सीवर का पानी, हो रही लोगों को परेशानी

संवाद सूत्र, नरवाना : बस स्टैंड से शहर को जाने वाली मुख्य सड़क पर लगभग एक सप्ताह से सीवर का गंदा पानी भरा पड़ा है। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस जगह के पास धार्मिक स्थल शनि मंदिर भी है, जहां काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। शनि मंदिर मार्केट के लोग तथा हाउसिग बोर्ड कॉलोनी निवासी कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। फिर भी प्रशासन लोगों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

हाउसिग बोर्ड कॉलोनी में तो पिछले दो महीने से सीवर ओवरफ्लो है, जिसके लिए पब्लिक हेल्थ के कर्मचारी गाड़ी लेकर आते हैं और खानापूर्ति के लिए उसमें सीवर का गंदा पानी भर ले जाते हैं। विभाग का यह सिलसिला कई दिनों से चला हुआ है। हाउसिग बोर्ड कॉलोनी निवासी मांगेराम, भीम ग्रोवर, बलवीर, संदीप, कृष्ण कुमार, शमशेर, धर्मपाल का कहना है कि प्रशासन शीघ्र इस समस्या का समाधान कराए, ताकि लोगों को आए दिन होने वाली सीवर की समस्या से निजात मिल सके। नहीं तो उनको मजबूरन रोड जाम करना पड़ेगा।

-----------------

शहर की मुख्य सड़क पर फैले सीवर के गंदे पानी की समस्या उनके संज्ञान में है, जो हाइवे निर्माण से बनी हुई है। फिर भी सोमवार को इस समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।

हरभजन सिंह, एक्सईएन, पब्लिक हेल्थ, नरवाना†ा

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी