पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक में की थी हत्या

गांव सिल्लाखेड़ी में दस दिन पहले युवक अंकित की हत्या के मामले में गांव के ही दीपक उर्फ गांधी व रिकू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 09:30 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 09:30 AM (IST)
पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक में की थी हत्या
पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक में की थी हत्या

संवाद सूत्र, सफीदों : गांव सिल्लाखेड़ी में दस दिन पहले युवक अंकित की हत्या के मामले में गांव के ही दीपक उर्फ गांधी व रिकू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित दीपक को शक था कि उसकी पत्नी के साथ अंकित के अवैध संबंध हैं। इसी शक के चलते उसने योजनाबद्ध तरीके से अपने दोस्त रिकू के साथ मिलकर तीन जुलाई की रात को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपितों ने खुलासा किया कि दीपक हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद था और दो माह पहले जमानत पर बाहर आया था। जमानत पर आते ही आरोपितों ने उसकी हत्या की योजना बना ली थी। तीन जुलाई की सायं को पूरी योजना के साथ अंकित को घर से रेलवे लाइन पर बुला लिया। जहां पर अंकित व रिकू ने शराब पी ली। इसके बाद दीपक ने उनको स्टेडियम के अंदर बुला लिया। जहां पहले अंकित को शराब के नशे में धुत किया गया। जिसके बाद पत्नी के साथ अवैध संबंध होने की बात पर कहासुनी हो गई। गोली मारने से पहले अंकित को पिस्तौल भी दिखाई गई, तभी अंकित ने कहा इसे अंदर डाल ले, चल जाएगी। इसी बीच में अंकित लघुशंका करने लगा। इसी दौरान दीपक ने अपने पास मौजूद असलहा से उसके सिर में गोली मार दी। जिसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए है। एएसपी अजीत शेखावत ने कहा कि दोनों आरोपितों को दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में दो युवकों के भी नाम सामने आया है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी