वीडियो व्यूइंग टीम गठित, दो नोडल अधिकारियों समेत चार सदस्य को किया शामिल

उप चुनाव को व्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने को लेकर डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने वीडियो व्यूइंग टीम गठित कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 12:42 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 12:42 AM (IST)
वीडियो व्यूइंग टीम गठित, दो नोडल अधिकारियों समेत चार सदस्य को किया शामिल
वीडियो व्यूइंग टीम गठित, दो नोडल अधिकारियों समेत चार सदस्य को किया शामिल

जागरण संवाददाता, जींद : उप चुनाव को व्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने को लेकर डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने वीडियो व्यूइंग टीम गठित कर दी है। इसमें दो सदस्यों को शामिल किया गया है तथा एक को रिजर्व रखा गया है। यह टीम चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में खर्च की जाने वाली राशि पर निगरानी रखेगी।

डीसी अमित खत्री ने बताया कि इस टीम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्रो. ओपी गुप्ता व राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्रो. मनीष कुमार को शामिल किया गया है। महाविद्यालय के सहायक प्रो. रणधीर ¨सह को रिजर्व में रखा गया है। टीम में इन नोडल अधिकारियों के अलावा चार अन्य सदस्य भी शामिल की गई हैं। यह टीम चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा पोस्टर, बैनर, हेलीकॉप्टर, ऑडियो सिस्टम, व्हीकल संख्या, मीडिया विज्ञापन, पेड न्यूज तथा कुर्सियों समेत अन्य कार्यो पर होने वाले खर्चो का लेखा जोखा रखेगी।

chat bot
आपका साथी