सफीदों में 10.56 करोड़ से बनेगा दो मंजिला प्रशासनिक ब्लॉक

सफीदों में 10 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से नया प्रशासनिक ब्लॉक बनेगा। यह दो मंजिला होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:30 AM (IST)
सफीदों में 10.56 करोड़ से बनेगा दो मंजिला प्रशासनिक ब्लॉक
सफीदों में 10.56 करोड़ से बनेगा दो मंजिला प्रशासनिक ब्लॉक

प्रदीप घोघड़ियां, जींद

सफीदों में 10 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से नया प्रशासनिक ब्लॉक बनेगा। यह दो मंजिला होगा। प्रशासनिक ब्लॉक के निर्माण के बाद कई सरकारी दफ्तरों को यहां शिफ्ट किया जाएगा। लोगों को एक ही छत के नीचे लगभग सभी सुविधाएं मिल सकेंगी। लोक निर्माण विभाग ने इसके निर्माण को लेकर टेंडर जारी कर दिया है, जो अगले सप्ताह खुल जाएगा। टेंडर अलॉट होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा, जो डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

बता दें कि सफीदों में फिलहाल डीएसपी ऑफिस, एसडीएम ऑफिस, तहसील कार्यालय, कृषि विभाग समेत दूसरे सरकारी दफ्तर अलग-अलग जगहों पर चल रहे हैं। लोगों को अपने कामों के लिए अलग-अलग जगहों पर चक्कर काटने पड़ते हैं। सभी सरकारी सेवाओं को एक ही जगह लाने के लिए पिछले साल प्रपोजल तैयार किया गया था। उसके बाद इसे मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा गया। वहां से मंजूरी मिलने के बाद अब लोक निर्माण विभाग ने इसके निर्माण को लेकर 10 करोड़ 56 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है। टेंडर अगले सप्ताह खुल जाएगा, जिसके बाद इस पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

--------------

एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं

प्रशासनिक ब्लॉक दो मंजिला होगा। इसमें जगह के हिसाब से दूसरे सरकारी दफ्तरों को शिफ्ट कर दिया जाएगा। प्रशासन का प्रयास है कि सभी सरकारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलें, इसी मकसद से प्रशासनिक ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण के बाद अपने काम से आने वाले लोगों को अलग-अलग जगहों पर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

-----------

एसडीएम कॉम्प्लेक्स में होगा निर्माण

सफीदों में एसडीएम कॉम्प्लेक्स में नए प्रशासनिक ब्लॉक को लेकर टेंडर जारी किया गया है। शुक्रवार या शनिवार को टेंडर ओपन हो जाएगा। जिसे भी टेंडर अलॉट होगा, उसे एक महीने में काम शुरू करना होगा। काम शुरू होने के डेढ़ साल में यह बनकर तैयार हो जाएगा। सफीदों ब्लॉक के लोगों के लिए बड़ी सुविधा होगी।

--नवनीत नैन, एक्सईएन, लोक निर्माण विभाग, जींद

chat bot
आपका साथी