फूलिया कलां के जलघर टैंक में डूबने से दो दोस्तों की मौत

रात को गर्मी लगने के बाद जलघर में नहाने के लिए गए थे दोनों युवक सुबह वाटर टैंक में त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 01:39 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 01:39 AM (IST)
फूलिया कलां के जलघर टैंक में डूबने से दो दोस्तों की मौत
फूलिया कलां के जलघर टैंक में डूबने से दो दोस्तों की मौत

रात को गर्मी लगने के बाद जलघर में नहाने के लिए गए थे दोनों युवक

सुबह वाटर टैंक में तैरते हुए मिले दोनों के शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

संवाद सूत्र, नरवाना : गांव फूलिया कलां में शनिवार देर रात गांव के जलघर के वाटर टैंक में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। सुबह दोनों के शव वाटर टैंक में तैरते हुए मिले। सदर थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव फूलिया कलां निवासी कर्म ¨सह ने सदर थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि शनिवार रात को ज्यादा गर्मी थी। इसके चलते उसका 35 वर्षीय बेटा राजेंद्र व उसका 43 वर्षीय दोस्त कुलदीप के साथ नहाने के लिए वाटर टैंक में चले गए। अंधेरे में ही दोनों जलघर के टैंक में उतर गए और जब वह बाहर निकलने लगे तो टैंक में काई जमी होने के कारण पांव फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। जहां पर दोनों की डूबने से मौत हो गई। रात को वह घर नहीं लौटे तो सुबह उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। थोड़ी देर बाद पता चला कि जलघर के टैंक में दो शव तैर रहे हैं। जब मौके पर जाकर देखा तो शव उसके बेटे राजेंद्र व कुलदीप का था। एक साथ दो युवकों की मौत के बाद में गांव में शोक छा गया। दोनों के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी