पीजी कॉलेज में पांच सौ सीटों पर 328 ने लिया दाखिला, अब कल दूसरी मेरिट लिस्ट लगेगी

कॉलेजों में पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिला लेने की प्रक्रिया रविवार को समाप्त हो गई। विद्यार्थियों ने राजकीय पीजी कॉलेज व राजकीय महिला कॉलेज में दाखिला लेने में ज्यादा रुचि दिखाई। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा अब नौ जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसके आधार पर विद्यार्थी 14 जुलाई तक दाखिला ले सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jul 2019 07:10 AM (IST) Updated:Mon, 08 Jul 2019 07:10 AM (IST)
पीजी कॉलेज में पांच सौ सीटों पर 328 ने लिया दाखिला, अब कल दूसरी मेरिट लिस्ट लगेगी
पीजी कॉलेज में पांच सौ सीटों पर 328 ने लिया दाखिला, अब कल दूसरी मेरिट लिस्ट लगेगी

जागरण संवाददाता, जींद : कॉलेजों में पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिला लेने की प्रक्रिया रविवार को समाप्त हो गई। विद्यार्थियों ने राजकीय पीजी कॉलेज व राजकीय महिला कॉलेज में दाखिला लेने में ज्यादा रुचि दिखाई। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा अब नौ जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर विद्यार्थी 14 जुलाई तक दाखिला ले सकेंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग ने दो जुलाई को बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की थी। पहली लिस्ट में महिला कॉलेज में मेरिट लिस्ट 100 के पार थी तो पीजी कॉलेज में 99 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। अब जिन विद्यार्थियों का दाखिला पहली लिस्ट में नहीं हो पाया है, उन्हें दूसरी लिस्ट का इंतजार है। शहर के हिदू कन्या कॉलेज और छोटूराम किसान महाविद्यालय में भी काफी विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है।

बॉक्स

राजकीय महिला कॉलेज में दाखिला लेने वाली छात्राओं का आंकड़ा

कोर्स सीट छात्राओं ने लिया दाखिला

बीए प्रथम 390 -327

बीए अॅानर्स (ज्योग्राफी) 40 -24

बीए ऑनर्स (अंग्रेजी) 40 -20

बीकॉम प्रथम 200 -135

बीएससी (नॉन मेडिकल) 80 -72

बीएससी (मेडिकल) 80 -55

बीसीए 40 -15

बॉक्स

राजकीय पीजी कॉलेज में दाखिले का ब्योरा

संकाय -सीट -दाखिला लिया

बीए प्रथम 500 -328

बीए अॅानर्स (ज्योग्राफी) 40 -18

बीए ऑनर्स (अंग्रेजी) 40 -20

बीकॉम प्रथम 280 -155

बीएससी (नॉन मेडिकल) 150 -78

बीएससी (मेडिकल) 300 -139

बीसीए 60 -21 बॉक्स

उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से नौ जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पहली लिस्ट के बाद जिन विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिला, उन्हें दूसरी लिस्ट में दाखिला मिलेगा। पहली लिस्ट में मेरिट 99 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। दूसरी लिस्ट में नाम आने पर विद्यार्थी 14 जुलाई तक दाखिला ले सकते हैं।

-शीला दहिया, प्राचार्य पीजी कॉलेज, जींद।

chat bot
आपका साथी