कोर्ट परिसर से हजारों का सामान चोरी

लघु सचिवालय स्थित कोर्ट परिसर में चेंबर में अज्ञात व्यक्तियों ने कमरे का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान व नकदी चोरी कर ली। एसोसिएशन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 09:00 AM (IST)
कोर्ट परिसर से हजारों का सामान चोरी
कोर्ट परिसर से हजारों का सामान चोरी

संसू, नरवाना : लघु सचिवालय स्थित कोर्ट परिसर में चेंबर में अज्ञात व्यक्तियों ने कमरे का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान व नकदी चोरी कर ली। चोरी होने की शिकायत पुलिस में दे दी है। जानकारी के अनुसार बार एसोसिएशन के प्रधान तीर्थ मोर एडवोकेट ने बताया कि आजाद नगर निवासी सोनू चेंबर नंबर 33 में टाइपिग का कार्य करता है। गत 23 मई की शाम को वह चेंबर के दरवाजे को ताला लगाकर घर चला गया था और सुबह आकर देखा कि दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं और सामान बिखरा पड़ा है। इसकी सूचना उनको दी। उन्होंने बताया कि चोर दुकान के अंदर से इन्वर्टर-बैटरी, एलइडी, डीवीआर व 4500 रुपये नकद चोरी हुए मिले। चेंबर में चोरी होने से हजारों रुपये का नुकसान हो गया। पुलिस में इसकी शिकायत दे दी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी