ग्रामीणों को कैंसर के लक्षणों की दी जानकारी

जासं, जींद : जुलानी गांव में सामान्य चौपाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता एवं जांच शिविर का आयो

By Edited By: Publish:Wed, 14 Sep 2016 04:05 PM (IST) Updated:Wed, 14 Sep 2016 04:05 PM (IST)
ग्रामीणों को कैंसर के लक्षणों की दी जानकारी

जासं, जींद : जुलानी गांव में सामान्य चौपाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यत: कैंसर से संबंधित जांच की गई एवं लोगों को जागरूक किया गया।

डॉ. प्रदीप, डॉ. नवनीत, डॉ. अंबिका, डॉ. दिशा, डॉ. संगीता ने विभिन्न प्रकार के कैंसर से संबंधित लक्षणों की जांच की। लोगों को स्तन कैंसर, मुख एवं गले का कैंसर, गर्भाशय व योनी कैंसर के कारण, लक्षण एवं बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया।

उन्होंने बताया कि मुख व गले का कैंसर बीड़ी, सिगरेट, हुक्का-तंबाकू, गुटखा, जरदा आदि का सेवन करने से होता है। अपने दांतों की नियमित सफाई करनी चाहिए। स्तन में किसी भी प्रकार की गांठ हो तो उसकी जांच करवाएं। उचित आहार व नियमित व्यायाम करना चाहिए। समय-समय पर जांच करवानी चाहिए। गांव में कैंसर से संबंधित सर्वे भी किया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार, रमेश कुमारी, राजकुमारी, नवनीत मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी