30 को एक्सटेंशन प्रवक्ता मास लीव पर रहेंगे

जागरण संवाददाता, जींद : प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में एक्सटेंशन प्रवक्ताअ

By Edited By: Publish:Sat, 28 Jan 2017 05:19 PM (IST) Updated:Sat, 28 Jan 2017 05:19 PM (IST)
30 को एक्सटेंशन प्रवक्ता मास लीव पर रहेंगे
30 को एक्सटेंशन प्रवक्ता मास लीव पर रहेंगे

जागरण संवाददाता, जींद : प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में एक्सटेंशन प्रवक्ताओं की बैठक संपन्न हुई। इसमें सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि 30 जनवरी को सभी एक्सटेंशन प्रवक्ता मास लीव पर रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. संतोष मिगलानी ने बताया कि पिछले आठ माह से माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों को राज्य सरकार द्वारा लागू नहीं किया जा सका, जिसमें 25 हजार रुपये मासिक वेतन देने का आदेश दिया था। इसके लिए कई बार शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिले, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। अपनी मांगों को लागू कराने के लिए 30 जनवरी को सभी प्रवक्ताओं ने मास लीव सुनिश्चित किया है। सभी प्रवक्ता इस दिन 30 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय पर सांकेतिक धरना भी देंगे और मुख्यमंत्री के नाम पर जिला उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने साथ ही मांग की कि कोर्ट के आदेशानुसार फिक्स वेतन 25 हजार का पत्र जारी किया जाए, दिल्ली या चंडीगढ़ की तरह एडहोक के बराबर समान काम समान वेतन दिया जाए, एक्सटेंशन प्रवक्ता की जगह ट्रांसफर या डेपुटेशन न होना तथा नियमित प्रवक्ताओं की तरह जिम्मेदारियां व सुविधाएं प्रदान की जाएं। इस अवसर पर डॉ. वीरेंद्र, डॉ. मनजीत, सुनील, गुरुदेव, अशोक, पवन, नरेश, नसीब, प्रवीण, संजू बाला, रेनू बाला, बिजेंद्र, कुसुम, स्वीटी, अर्चना, संदीप, राबिन, कांता, सपना, नेहा, रवींद्र, संदीप, सोनल जैन, सोनू कंसल, विजय शास्त्री, शीतल, अनीता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी