भर-भराकर गिर रहा अस्पताल का पुराना भवन, लोक निर्माण विभाग कर रहा बड़े हादसे का इंतजार

नागरिक अस्पताल के पुराने भवन के छज्जे मरम्मत नहीं होने के कारण भर-भराकर गिरने लगे हैं। बुधवार सुबह अस्पताल के मंदिर की साइड जनरल वार्ड के छज्जे से मलबा नीचे गिरने लगा। यहां पर सफाई कर रहा स्वीपर दबने से बाल-बाल बच गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jul 2019 10:09 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jul 2019 06:33 AM (IST)
भर-भराकर गिर रहा अस्पताल का पुराना भवन, लोक निर्माण विभाग कर रहा बड़े हादसे का इंतजार
भर-भराकर गिर रहा अस्पताल का पुराना भवन, लोक निर्माण विभाग कर रहा बड़े हादसे का इंतजार

जागरण संवाददाता, जींद : नागरिक अस्पताल के पुराने भवन के छज्जे मरम्मत नहीं होने के कारण भर-भराकर गिरने लगे हैं। बुधवार सुबह अस्पताल के मंदिर की साइड जनरल वार्ड के छज्जे से मलबा नीचे गिरने लगा। यहां पर सफाई कर रहा स्वीपर दबने से बाल-बाल बच गया। छज्जा गिरने से वहां पर हड़कंप मच गया। इसके बारे में अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करवाया। स्वास्थ्य विभाग ने पुराने भवन की हालात को देखते हुए 1.39 करोड़ रुपये का बजट एक साल पहले लोक निर्माण विभाग को दे दिया था। लोक निर्माण विभाग ने निर्माण के लिए ठेका भी दे दिया, लेकिन ठेकेदार ने भवन की मरम्मत की बजाय सड़कों का निर्माण करना शुरू कर दिया। जब अस्पताल प्रशासन ने आपत्ति जताते हुए सड़क निर्माण से पहले जर्जर हुए भवन की मरम्मत के लिए पत्र लिखा तो ठेकेदार ने काम को बीच में रोक दिया। करीब एक माह पहले ठेकेदार ने अस्पताल के पीपी सेंटर की छत की मरम्मत करना शुरू किया है। लेकिन यहां पर भी नाममात्र की सामग्री लगाई गई तो अस्पताल प्रशासन ने आपत्ति जता दी। उसके बाद ठेकेदार ने काम को बंद कर दिया। कोई बड़ा हादसा न हो जाए इसके चलते अस्पताल प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को कई पत्र लिखे जा चुका है, लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे। मंगलवार को भी भवन गिरने के बाद अस्पताल प्रशासन ने फिर से पत्र लिखा है और जल्द से जल्द काम शुरू करने की कहा है।

-------------------------

नए भवन के सामने किसी भी समय गिर सकती है दीवार

अस्पताल के पुराने भवन को निर्माण के बाद से कभी मरम्मत नहीं किया गया। इसके चलते भवन के चारों तरफ छज्जों पर घास उगने के साथ जर्जर हो गई है। भवन के चारों तरफ मलबा किसी भी समय गिर सकता है। मंगलवार को जिस एरिया में मलबा गिरा है उसमें मरीजों के साथ आम लोगों का आना जाना कम है, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। नए भवन के सामने ही छज्जे के ऐसे हालात है और तीन मंजिल से किसी भी समय मलबा गिर सकता है। यहां पर मरीजों के साथ वाहन खड़े रहते हैं, इसलिए कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मामला संज्ञान में नहीं

लोक निर्माण विभाग के एसडीओ प्रेम चित्रा ने कहा कि भवन से मलबा गिरने का मामला संज्ञान में नहीं है। जब काम शुरू नहीं होने का कारण पूछा तो वह बात को टालते रहे, लेकिन बाद में कहा कि इसके बारे में वह कुछ नहीं बता सकते, इसके बारे में मेरे से उच्च अधिकारी ही बात पाएंगे। भवन की जर्जर हालात को देखते हुए लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखने के साथ मौखिक रूप से भी कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन काम शुरू नहीं किया जा रहा। लोक निर्माण विभाग को दोबारा पत्र लिखा है।

-शशि प्रभा अग्रवाल, सिविल सर्जन जींद

-------------------------

chat bot
आपका साथी