ठेके पर लगे ड्राइवरों ने हटाने पर जताया रोष, कहा, सरकार ने कहीं का नहीं छोड़ा

जागरण संवाददाता, जींद : रोडवेज में ठेके पर लगाए 50 ड्राइवरों को हटाने का निर्देश जारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 10:09 PM (IST)
ठेके पर लगे ड्राइवरों ने हटाने पर जताया रोष, कहा, सरकार ने कहीं का नहीं छोड़ा
ठेके पर लगे ड्राइवरों ने हटाने पर जताया रोष, कहा, सरकार ने कहीं का नहीं छोड़ा

जागरण संवाददाता, जींद : रोडवेज में ठेके पर लगाए 50 ड्राइवरों को हटाने का निर्देश जारी होने के बाद युवकों में रोष बढ़ता जा रहा है। रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के तुरंत बाद ही निदेशालय से ठेके ड्राइवरों को हटाने के निर्देश जारी कर दिए थे। इसके चलते सोमवार को ठेके पर लगे सभी ड्राइवरों ने महाप्रबंधक कार्यालय के नीचे इकट्ठे होकर सरकार व रोडवेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ड्राइवरों में जोगेंद्र, सत्यवीर, बलबीर, नसीब, सोनू ने बताया कि हड़ताल में समय में जब जरूरत थी तो हमें बुला लिया गया और जब काम निकल गया तो हमें भी निकाल दिया गया। जोकि रोडवेज प्रशासन का एक गलत कदम है। उन्होंने बताया कि वह जो पहले वाला काम कर रहे थे, उसको भी उन्होंने छोड़ दिया है। अब वे बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि उनको किसी भी तरीके से नौकरी दी जाए ताकि उनका रोजगार बचा रहे। अगर सरकार ने उनकी मांग को जल्द पूरा नहीं किया, तो ठेके पर लगे सभी ड्राइवर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। जिसके बाद की जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।

chat bot
आपका साथी