जीएसटी की जागरूकता में शिक्षक व विद्यार्थी निभाएं अपनी भूमिका : प्रो. कर्मपाल

जागरण संवाददाता, जींद : सीआरएसयू के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के तत्वावधान में चल रहे रा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 12:30 AM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 12:30 AM (IST)
जीएसटी की जागरूकता में शिक्षक व विद्यार्थी निभाएं अपनी भूमिका : प्रो. कर्मपाल
जीएसटी की जागरूकता में शिक्षक व विद्यार्थी निभाएं अपनी भूमिका : प्रो. कर्मपाल

जागरण संवाददाता, जींद : सीआरएसयू के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के तत्वावधान में चल रहे राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन टैक्स और जीएसटी पर विषय रहा। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस हिसार से प्रो. कर्मपाल ने कहा कि जीएसटी एक ऐसा कानून है जो संपूर्ण देश में सर्वसम्मति से लागू हुआ है। इस कानून को अच्छे से कार्यरूप मे लाने व किसी भी संभावित शंकाओं को दूर करने के लिए जीएसटी काउंसिल की भी स्थापना की गई है। समाज में शिक्षक की भूमिका विश्लेषक व विवेचक की होती है न कि आलोचक व समर्थक की। एक शिक्षक और विद्यार्थी की भूमिका निभाते हुए हमारा कर्तव्य है कि हम जीएसटी के बारे में जन जन तक जागरूकता फैलाएं। कोई भी नई व्यवस्था लागू होने में कई समस्याएं आती हैं, लेकिन जैसे जैसे वित्तीय साक्षरता बढ़ेगी लोग जीएसटी को समझा सकेंगे। ज्यादा टैक्स दर किसी भी राष्ट्र के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मामलों के लिए हितकर नहीं होती है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग समिति के सदस्य डॉ. राजबाला ने कहा कि आज के कार्यक्रम में छात्राओं की अधिकतम संख्या मे सहभागिता यह साबित कर रही है कि महिलाएं देश की वित्तीय व्यवस्था को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरबी सोलंकी ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर डॉ. रचना श्रीवास्तव, डॉ. अरुण यादव, डॉ. जयपाल, डॉ. भारती बतरा, सीए संदीप पूर्वा, डॉ. मोनिका, डॉ. वकील ¨सह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. विकास, डॉ. मंजू, डॉ. अंजू, डॉ. महक आदि उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी