डा. सुशील कुमार होंगे जिला म्युनिसिपल कमिश्नर

एचसीएस डा. सुशील कुमार को जिला म्युनिसिपल कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:20 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 09:20 AM (IST)
डा. सुशील कुमार होंगे जिला म्युनिसिपल कमिश्नर
डा. सुशील कुमार होंगे जिला म्युनिसिपल कमिश्नर

जागरण संवाददाता, जींद : एचसीएस डा. सुशील कुमार को जिला म्युनिसिपल कमिश्नर नियुक्त किया गया है। जो साल 2011 बैच के हैं और फिलहाल हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड करनाल के जोनल एडमिनिस्ट्रेटर हैं। वे सोमवार को कार्यभार संभालेंगे। जिला म्युनिसिपल कमिश्नर के अधीन जिले की सभी नगर परिषद और नगरपालिकाएं होंगी। जिससे डीसी का नगर निकायों में दखल खत्म हो जाएगा। डीसी के पास जिले के दूसरे कामों का भी काफी भार होता है। रिटायर्ड एमई बलराज सिगला ने बताया कि डीसी से विभिन्न कार्यों की प्रशासनसिक मंजूरी लेनी होती है। एक करोड़ रुपये तक के कामों की मंजूरी डीसी से लेनी होती है। अब वो काम जिला म्युनिसिपल कमिश्नर करेंगे और उन्हें 50 लाख रुपये तक के कामों की मंजूरी देने की पावर होगी। उससे ज्यादा राशि के कामों की मंजूरी के लिए सीधे मुख्यालय फाइल जाएगी। म्युनिसिपल कमिश्नर के पास स्थानीय निकायों का ही काम होगा। जो सीधे अपनी रिपोर्ट डायरेक्टर को देंगे। इससे काम जल्दी होंगे।

chat bot
आपका साथी