शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए काकड़ोद के सुशील

चंडीगढ़ में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शिक्षक दिवस पर सेढ़ा माजरा स्कूल में कार्यरत सुशील काकड़ोद को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 07:20 AM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 07:20 AM (IST)
शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए काकड़ोद के सुशील
शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए काकड़ोद के सुशील

संवाद सूत्र, उचाना : चंडीगढ़ में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शिक्षक दिवस पर सेढ़ा माजरा स्कूल में कार्यरत सुशील काकड़ोद को सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहे। जिले से तीन शिक्षकों के नाम इस अवॉर्ड के लिए भेजे गए थे। इसमें करसिधु स्कूल के संस्कृत अध्यापक मा. रामप्रसाद, किलाजफरगढ़ स्कूल के मौलिक मुख्याध्यापक रामनिवास एवं सेढ़ा माजरा स्कूल के सुशील काकड़ोद शामिल थे। राज्य स्तरीय शिक्षक अॅवार्ड को लेकर जिले से सुशील काकड़ोद के नाम का चयनित हुआ। सुशील काकड़ोद ने बताया कि 13 जुलाई 2004 को गुरूग्राम स्थित खो गांव में ज्वाइनिग किया था। इसके बाद दस साल से लोधर के राजकीय स्कूल में सेवाएं दी और अब पिछले तीन साल से सेढ़ा माजरा गांव के राजकीय स्कूल में पढ़ा रहे हैं। उचाना ब्लॉक के वह पहले टीचर हैं, जिसको शिक्षक दिवस पर राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हुआ। एसडीएम राजेश कोथ, बीईओ पवन कुमार भोला ने कहा कि उचाना ब्लॉक के लिए उपलब्धि है कि पहली बार उनके ब्लॉक के किसी शिक्षक को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

chat bot
आपका साथी