400 मीटर दौड़ में सुरेंद्र को पहला स्थान

राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना में दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ डीएसपी दलीप सिंह द्वारा किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य आइएस लाखलान ने की। महिला और पुरुष वर्ग में पहले दिन अलग-अलग प्रतियोगिता हुई। पांच हजार मीटर शॉटपुट लंबी कूद 400 मीटर रेस में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Mar 2019 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2019 07:30 AM (IST)
400 मीटर दौड़ में सुरेंद्र को पहला स्थान
400 मीटर दौड़ में सुरेंद्र को पहला स्थान

संवाद सूत्र, उचाना : राजीव गांधी महाविद्यालय उचाना में दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ डीएसपी दलीप सिंह द्वारा किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य आइएस लाखलान ने की। महिला और पुरुष वर्ग में पहले दिन अलग-अलग प्रतियोगिता हुई। पांच हजार मीटर, शॉटपुट, लंबी कूद, 400 मीटर रेस में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

दलीप सिंह ने कहा कि प्रदेश के युवाओं का खेलों की तरफ रूझान बढ़ रहा है, जो भविष्य के लिए अच्छे संकेत है। खेलों में प्रदेश के युवाओं ने देश, विदेश में अलग पहचान बनाई है। युवाओं की जिस खेल में दिलचस्पी हो, वो ही खेल खेलें, ताकि उसमें बेहतर कर सकें। युवाओं को नशा से दूर रहना चाहिए। जीत से हम कुछ सीखने को नहीं मिलता बल्कि हार से हमें सीख मिलती है। इस मौके पर नफे सिंह, रामपाल काकड़ोद, राय सिंह आर्य, धर्मबीर सिंह, कुमार अनिल, डॉ. राजेश श्योकंद, नीना शर्मा, डॉ. राजबीर, डॉ. उपेश, राहुल देव, हरिओम, सोनिया, कविता, कुलदीप मौजूद रहे।

पहले दिन के ये रहे परिणाम

पुरुष वर्ग में शॉट पुट- अमरजीत गोयत प्रथम, अनिल द्वितीय, गुरविद्र सिंह तृतीय। पांच हजार मीटर- संजू प्रथम, सुरेंद्र द्वितीय, प्रवीण तृतीय। 400 मीटर रेस- सुरेंद्र प्रथम, संदीप द्वितीय, अमित तृतीय।

महिला वर्ग में पांच हजार मीटर- प्रिया प्रथम, मीना द्वितीय, कुसुम तृतीय। लंबी कूद- कुसुम प्रथम, मीना द्वितीय, प्रिया तृतीय। शॉटपुट- कुसुम प्रथम, रीना द्वितीय, शीला तृतीय।

chat bot
आपका साथी