बाकी जातियों को बीरेंद्र ¨सह का करना चाहिए बायकाट : सूर्यप्रकाश

जींद : लोकतंत्र सुरक्षा मंच के प्रांतीय प्रवक्ता सूर्यप्रकाश ने कहा कि जींद में हुई केंद्रीय मंत्र

By Edited By: Publish:Wed, 14 Sep 2016 12:25 AM (IST) Updated:Wed, 14 Sep 2016 12:25 AM (IST)
बाकी जातियों को बीरेंद्र ¨सह का करना चाहिए बायकाट : सूर्यप्रकाश

जींद : लोकतंत्र सुरक्षा मंच के प्रांतीय प्रवक्ता सूर्यप्रकाश ने कहा कि जींद में हुई केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र ¨सह की गौरव रैली फ्लाप साबित हुई। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व मुख्यमंत्री मनोहरलाल की मौजूदगी पर कहा कि एक जाति विशेष के लिए जरूरत पड़ी तो वह अकेले आदमी होंगे, जो इस जाति विशेष का झंडा उठाए खड़े होंगे।

उन्होंने कहा कि रैली में बीरेंद्र ने जाति विशेष की बात करके राज्यसभा व केंद्रीय मंत्री बनते वक्त जो शपथ ली थी, उसको तोड़ा है। अब समय आ गया है जैसे उन्होंने बाकी अन्य जातियों की अनदेखी की है, वैसे ही बाकी जातियों को भी बीरेन्द्र ¨सह का बायकाट कर देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी