नरवाना में अधूरी पड़ी हाईवे की सर्विस लाइन पर दुकानदारों ने किया कब्जा

दिल्ली-पटियाला हाईवे का जींद से पंजाब बार्डर गांव दातासिंह वाला तक निर्माण हो चुका है और कई जगह एनएचएआइ द्वारा हाईवे के साथ-साथ सर्विस लाइन का भी निर्माण किया गया है। ताकि लिक रास्ते या गांव में जाने के लिए वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 11:04 PM (IST)
नरवाना में अधूरी पड़ी हाईवे की सर्विस लाइन पर दुकानदारों ने किया कब्जा
नरवाना में अधूरी पड़ी हाईवे की सर्विस लाइन पर दुकानदारों ने किया कब्जा

संवाद सूत्र, नरवाना : दिल्ली-पटियाला हाईवे का जींद से पंजाब बार्डर गांव दातासिंह वाला तक निर्माण हो चुका है और कई जगह एनएचएआइ द्वारा हाईवे के साथ-साथ सर्विस लाइन का भी निर्माण किया गया है। ताकि लिक रास्ते या गांव में जाने के लिए वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। लेकिन नरवाना में विश्वकर्मा चौक से लेकर लघु सचिवालय तक एक तरफ की सर्विस लाइन अभी तक अधूरी पड़ी हुई है। अधूरी पड़ी सर्विस लाइन पर धीरे-धीरे दुकानदारों ने कब्जा करना शुरू कर दिया है और दुकानों को आगे बढ़ाकर सामान रख रहे हैं। जिस कारण वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शहरवासी सतबीर सिंह, अनूप, दिलबाग, महेंद्र, रविद्र, सोमनाथ का कहना है कि एनएचएआइ द्वारा विश्वकर्मा चौक से लेकर लघु सचिवालय तक एक साइड की सर्विस लाइन अधूरा छोड़ने पर दुकानदार कब्जा कर रहे हैं। इससे प्रशासन अनजान बना हुआ है। बारिश के दिनों में सड़क पर पानी भरने से पैदल राहगीरों को परेशानी होती है। लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। हाईवे पर बनाए गए नालों में कूड़ा-कचरा डाला जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे की अधूरी पड़ी सर्विस लाइन को बनाया जाए, ताकि आमजन व वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

कम जगह होने पर नहीं बन पा रही सर्विस लाइन

दिल्ली-पटियाला हाईवे के इंजीनियर अमित डेहाल का कहना है कि इस हाइवे पर लगभग सभी जगह सर्विस लाइन बनकर चालू भी हो चुकी हैं। लेकिन विश्वकर्मा चौक से लघु सचिवालय तक एक साइड की सर्विस लाइन अधूरा पड़ी रहने का कारण कम जगह उपलब्ध होना है। सर्विस लाइन पर फुटपाथ बनाया जाना है और पानी की पाइप लाइन को भी शिफ्ट करना है। वे इस मामले को जींद में रोड सेफ्टी मीटिग में डीसी के सामने भी उठा चुके हैं। दुकानदारों द्वारा नालों में कूड़ा-कर्कट डालकर उसको अवरुद्ध करने का काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी