राजकीय स्कूल निडानी में मनाया शहीद कैप्टन पवन कुमार का जन्मदिन

जागरण संवाददाता, जींद : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निडानी में सेना दिवस व शहीद कैप्टन पव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 03:02 AM (IST)
राजकीय स्कूल निडानी में मनाया शहीद कैप्टन पवन कुमार का जन्मदिन
राजकीय स्कूल निडानी में मनाया शहीद कैप्टन पवन कुमार का जन्मदिन

जागरण संवाददाता, जींद : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निडानी में सेना दिवस व शहीद कैप्टन पवन कुमार का जन्मदिन मनाया गया। इसमें कैप्टन पवन कुमार के माता-पिता राजबीर ¨सह खटकड़ व कमलेश रानी ने शिरकत की। अध्यापकों व छात्रों ने कैप्टन पवन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अनेक देशभक्ति की कविताओं व भाषणों से दर्शकों के मन मोह लिया।

वर्तमान में आर्मी में तैनात पुणे के रहने वाले उनके साथी आफिसर कैप्टन आकाश पंवार ने शहीद कैप्टन पवन कुमार के जज्बातों को बहुत ही सरलता, उनकी बहादुरी की दास्तां को सुनाया। शहीद की मां कमलेश रानी ने कहा कि शायद वह धरती पर आया ही आर्मी के लिए था। पिता राजबीर ¨सह ने कहा कि परमात्मा सभी को ऐसे बेटे दे, जिनके कारण उनके माता-पिता व देश की पहचान होती है। प्राचार्य रमेशचंद्र मलिक ने निडानी स्कूल की तरफ से कैप्टन पवन के जीवन पर आधारित एलबम व स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर सरोज, वीरेंद्र, रवींद्र शास्त्री मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी