योग्य युवाओं को भेजो, नौकरी दूंगा

जागरण संवाददाता, जींद : अपने पीछे खड़ी जनता की ताकत से मैंने यहां तक का सफर तय किया है।

By Edited By: Publish:Sun, 07 Aug 2016 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 07 Aug 2016 05:09 PM (IST)
योग्य युवाओं को भेजो, नौकरी दूंगा

जागरण संवाददाता, जींद : अपने पीछे खड़ी जनता की ताकत से मैंने यहां तक का सफर तय किया है। प्रधानमंत्री ने मुझे इस्पात मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है। अपने काम करने वाले डिप्लोमा व तकनीकी डिग्री होल्डर बच्चों को मेरे पास भेजो, उन्हें योग्यता के अनुसार नौकरी दूंगा। इसके लिए युवाओं को बिना काम किए अपने ही घर में नौकरी करने की प्रवृत्ति से बाहर निकलना होगा। यह बातें केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र ¨सह ने जींद में 11 सितंबर को होने वाली भाजपा की रैली की तैयारी के लिए बुलाई गई बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि राजनीति में बने रहने के लिए नेता के पास तीन चीजों में से एक का होना जरूरी है। पहला धन, दूसरा प्रसिद्ध वकील या अर्धशास्त्री और तीसरा जनता की ताकत। कांग्रेस ने अर्थशास्त्री मनमोहन को प्रधानमंत्री बनाया तो भाजपा ने देश के 10 बड़े वकीलों में से एक अरुण जेटली को वित्त मंत्री। मेरे पास न तो धन है और न ही डॉ. मनमोहन ¨सह या अरुण जेटली जैसी योग्यता। फिर भी यदि मुझे यह सम्मान मिला है तो इसका पूरा श्रेय मेरे साथ खड़ी जनता की ताकत को जाता है। ऐसे में मैं भी चाहता हूं कि मेरी ताकत बनी जनता के लिए कुछ करूं।

उन्होंने कहा कि सब कुछ सही होगा, बस दो साल पहले जींद में हुई दो बड़ी रैलियों की तरह 11 सितंबर को एक बड़ा सा धक्का और लगा देना। इससे पहले उन्होंने विश्राम गृह में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए फसल बीमा योजना को किसानों के हित में बताते हुए कहा कि इनेलो राजनीतिक कारणों से इसका विरोध कर रही है। इस मामले में सभी बीमा कंपनियां कृषि मंत्रालय द्वारा निर्धारित शर्तो के अनुसार काम करने को बाध्य होगी।

जाट आरक्षण पर उन्होंने कहा कि सही समय आने पर सब कुछ ठीक हो जाएगा। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के बारे में उन्होंने कहा कि इसे लागू करने से पहले सभी फसलों व कृषि आधारित उत्पादों की न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने तथा सभी राज्यों में फसलों की बिक्री की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। जो कि राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्र में हैं। 11 सितंबर की रैली से पहले जिले के प्रत्येक सड़क मार्ग पर मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकालकर युवाओं में देशभक्ति की भावना पैदा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी