ईक्कस की सरपंच ने एक माह का वेतन कोरोना रिलीफ फंड में दिया

गांव ईक्कस की सरपंच राजवंती ने नई पहल करते हुए अपना एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है। सरपंच राजवंती व उनके पति हरपाल सिंह ने बताया कि देश पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 09:34 AM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 09:34 AM (IST)
ईक्कस की सरपंच ने एक माह का वेतन कोरोना रिलीफ फंड में दिया
ईक्कस की सरपंच ने एक माह का वेतन कोरोना रिलीफ फंड में दिया

जागरण संवाददाता, जींद

गांव ईक्कस की सरपंच राजवंती ने नई पहल करते हुए अपना एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया है। सरपंच राजवंती व उनके पति हरपाल सिंह ने बताया कि देश पर आई इस संकट की घड़ी में सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए। हरपाल ढुल ने जिलेभर के सभी सरपंचों का आह्वान किया कि वे भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएं। हरपाल सिंह ने कहा कि गांव के चार-पांच मौजिज लोगों ने भी पूरे गांव का चक्कर लगाकर सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे इकट्ठे होकर ताश न खेलें और समूह में हुक्का भी न पीएं। उनकी इस अपील का असर भी दिख रहा है। ईक्कस में ज्यादातर बुजुर्ग घरों तक सिमट गए हैं और कोरोना को हराने का संकल्प ले लिया है।

chat bot
आपका साथी