सफीदों में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणी सैन जयंती

कस्बे की गोशाला रोड स्थित सैन धर्मशाला में बुधवार को संत शिरोमणी सैन जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 07:50 AM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 07:50 AM (IST)
सफीदों में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणी सैन जयंती
सफीदों में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणी सैन जयंती

संवाद सूत्र, सफीदों : कस्बे की गोशाला रोड स्थित सैन धर्मशाला में बुधवार को संत शिरोमणी सैन जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि केश कला मंच के वाइस चेयरमैन यशपाल सिंह व जेजेपी के बीसी सेल के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर ठाकुर रहे। पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कहा कि सैन समाज के आराध्य सैन महाराज का जीवन उदारता और सादगी की शिक्षा देने वाला है। उन्होंने कहा कि हमें उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करना चाहिए। सैन महाराज संत रामानंद के 12 शिष्यों में से एक थे जिनके भजनों को श्री गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल किया गया है, जिसका अर्थ है कि वह एक महान और धन्य आत्मा थे और एक ईश्वर में विश्वास करते थे। सैन महाराज ने राम नाम को तथा जाति व्यवस्था को खत्म करने के विचार को बढ़ावा दिया। इस मौके पर मुख्य रूप में सैन धर्मशाला के प्रधान बीरभान, पालिका उपाध्यक्ष रोशनलाल मित्तल, नगर पार्षद नरेंद्रपाल बंटी, पंकज भाटिया, भीम खेडा, पूर्व प्रधान जगदीप ठाकुर, सतीश पंवार, सुमित ठाकुर, पदम सैन, सतीश व बलबीर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी