साक्षी ने बचाई देश की इज्जत : हुड्डा

जागरण संवाददाता, जींद : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा ने कहा कि देश में प्रतिभाओं क

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 10:48 PM (IST)
साक्षी ने बचाई देश की इज्जत : हुड्डा

जागरण संवाददाता, जींद : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा ने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन सरकार को खिलाड़ियों के मनोबल के लिए पीठ बनकर रहना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन सरकार को गांवों में बने खेल स्टेडियम को सुधारने की जरूरत है। वह बुधवार को खरकरामजी गांव जाने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

हुड्डा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बने स्टेडियमों की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है।

विधानसभा में जैन मुनियों के कड़वे प्रवचन सुनाने के जवाब में मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि विधायक भी इंसान है। सुन लेंगे प्रवचन। उन्होंने कहा की रियो ओलंपिक में प्रदेश ही नहीं पूरे देश की इज्जत बेटियों ने बचाई है और उन्हें बेटियों पर नाज है, लेकिन साथ में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गावों में बहुत प्रतिभाएं हैं, लेकिन सरकार का गांवों के खेल स्टेडियम की तरफ कोई ध्यान नहीं है। हुड्डा ने कहा कि सरकार को खिलाड़ियों की पीठ बनकर रहना चाहिए ताकि अगले खेलों में भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सके। हुड्डा ने कहा की खेलों की बेहतरी के लिए सरकार की मौजूदा खेल नीति में बदलाव की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी