दीपावली के त्योहार को लेकर बाजारों में लौटी रौनक

त्योहारों को लेकर जुलाना के मेन बाजार में रोनक फिर से लौटने लगी है। जैसे जैसे दिवाली का त्यौहार नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बाजारों की रौनक बढ़ने लगी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:29 AM (IST)
दीपावली के त्योहार को लेकर बाजारों में लौटी रौनक
दीपावली के त्योहार को लेकर बाजारों में लौटी रौनक

संवाद सूत्र, जुलाना : त्योहारों को लेकर जुलाना के मेन बाजार में रोनक फिर से लौटने लगी है। जैसे जैसे दिवाली का त्यौहार नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बाजारों की रौनक बढ़ने लगी हैं। दुकानदार अपने दुकानों की न केवल साफ-सफाई कर रहे, बल्कि दुकानों के आगे स्टाल भी लगा रहे है। हर वर्ष दिवाली के उपलक्ष्य में लोगों द्वारा करोड़ों रुपये की खरीदारी करते हैं। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजाया गया हैं। सड़कों पर कपड़े, रेडीमेट, खिलौने, तस्वीरें, इलेक्ट्रोनिक सामान इत्यादि वस्तुओं के स्टाल लगने शुरू हो गए हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस तरह के त्यौहारों पर भारी सेल लगाते है, ताकि लोगों को सस्ते में अच्छा सामान मिल सके। वहीं ज्वेलर्स की दुकानों पर सोने चांदी के उपहार के तौर पर सामान दिखाई देने लगा हैं।

chat bot
आपका साथी