दूसरी पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहें ग्रामीण : रजाना

केंद्र सरकार में संचार मंत्रालय के सदस्य व युवा भाजपा नेता जसमेर रजाना के नेतृत्व में मंगलवार को सफीदों विधानसभा के गांव करसिधू व बहादुरपुर में दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने भाजपा ज्वाइन की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 08:40 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 08:40 AM (IST)
दूसरी पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहें ग्रामीण : रजाना
दूसरी पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहें ग्रामीण : रजाना

संवाद सूत्र, सफीदों : केंद्र सरकार में संचार मंत्रालय के सदस्य व युवा भाजपा नेता जसमेर रजाना के नेतृत्व में मंगलवार को सफीदों विधानसभा के गांव करसिधू व बहादुरपुर में दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने भाजपा ज्वाइन की है। रजाना ने कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले गांव करसिधु से रमेश, राजेश, अलियाश, दीपक शर्मा, जितेंद्र, सूरजभान, रणधीर, सोमा एवं बहादुरपुर से संदीप, राधेश्याम, जगदीश, रामकरण,राकेश, निहाल, राजपाल, जयभगवान, भीम सिंह, सतीश, प्रताप भूलर, चतर सिंह, राज सिंह, संदीप, मोनू, मनीष आदि दर्जनों कार्यकर्ता उनके साथ जुड़े हैं। अब तक 23 गांवों में भाजपा सरकार की नीतियों का प्रचार गांवों में घर-घर जाकर स्टिकर, पंफ्लेट व झंडे लगाकर किया जा रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता नारायणदत्त शर्मा, रामजुआरी, सोमपाल रिटोली, डॉ. राजकुमार पांचाल, राजबीर, संजय शर्मा, रिकू सरोहा, सुनील कुंडू आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी