प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने लाठी चार्ज की निदा की

हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की मीटिग पिल्लूखेड़ा में जिला प्रधान युद्धवीर सहारण की अध्यक्षता में हुई। मीटिग में अध्यापकों की समस्याओं के बारे में चर्चा की। वरिष्ठ राज्य उपप्रधान वीरेंद्र रूहिल ने अध्यापकों से सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा दाखिले करने का आह्वान किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 12:32 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:39 AM (IST)
प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने लाठी चार्ज की निदा की
प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने लाठी चार्ज की निदा की

संवाद सूत्र, पिल्लूखेड़ा : हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की मीटिग पिल्लूखेड़ा में जिला प्रधान युद्धवीर सहारण की अध्यक्षता में हुई। मीटिग में अध्यापकों की समस्याओं के बारे में चर्चा की। वरिष्ठ राज्य उपप्रधान वीरेंद्र रूहिल ने अध्यापकों से सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा दाखिले करने का आह्वान किया। करनाल में आइटीआइ के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने पर हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने निदा की। एसोसिएशन ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। जिला महासचिव सतीश सरोहा ने बताया कि जो बच्चे पांचवीं पास कर छठी कक्षा में प्रवेश ले चुके हैं। उन बच्चों को सक्षम बनाने के लिए प्राइमरी अध्यापक बाध्य नहीं हैं। इस अवसर पर विक्रम मलिक, जगबीर हुड्डा, राजेश वशिष्ठ, जसविद्र, विवेक शमर, विक्रम कुंडू, अजीत कुंडू, दिनेश भनवाला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी