इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के वेटलि¨फ्टग में पूनम ने जीता सिल्वर

संवाद सूत्र, जुलाना : चंडीगढ़ में 20 से 23 दिसंबर तक आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Dec 2017 03:00 AM (IST)
इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के वेटलि¨फ्टग में पूनम ने जीता सिल्वर
इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के वेटलि¨फ्टग में पूनम ने जीता सिल्वर

संवाद सूत्र, जुलाना : चंडीगढ़ में 20 से 23 दिसंबर तक आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में वेटलि¨फ्टग में मालवी गांव की छोरी पूनम दलाल ने सिल्वर मेडल जीता है। मेडल जीतने में मालवी गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। इससे पहले भी पूनम कई मेडल अपने नाम कर चुकी है।

48 किलोग्राम भार वर्ग में पटियाला यूनिवर्सिटी की दीपिका को हराकर सिल्वर पर कब्जा जमाया। इससे पहले पूनम दलाल ने वर्ष 2016 में जूनियर नेशनल वेटलि¨फ्टग चैंपियनशिप में जो पटना में हुई थी, में गोल्ड मेडल जीता था। वर्ष 2015 में पूनम ने यमुनानगर में हुई जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। वर्ष 2014 में दिल्ली में हुई जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में भी सोना जीता था। वर्ष 2013 में पूनम दलाल ने यमुनानगर में हुई जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीता। मलेशिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम में पूनम ने ब्रांच मेडल पर कब्जा जमाया था। पूनम दलाल ने बताया कि वह अभी जनवरी माह में बंगलुरु में होने वाली एशियन सीनियर नेशनल वेटलि¨फ्टग चैंपियनशिप की तैयारियां कर रही है। पूनम की मां राजबाला ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि उनकी बेटी देश के लिए मेडल ला रही है।

chat bot
आपका साथी