पिछले साल मोबाइल गुम होने की आई 477 शिकायतें, पुलिस ने 99 ढूंढे़

पिछले साल मोबाइल गुम होने की 477 शिकायतें पुलिस के पास पहुंचीं। उनमें से पुलिस साइबर सेल ने 99 मोबाइल ढूंढे़।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:00 AM (IST)
पिछले साल मोबाइल गुम होने की आई 477 शिकायतें, पुलिस ने 99 ढूंढे़
पिछले साल मोबाइल गुम होने की आई 477 शिकायतें, पुलिस ने 99 ढूंढे़

जागरण संवाददाता, जींद : पिछले साल मोबाइल गुम होने की 477 शिकायतें पुलिस के पास पहुंचीं। उनमें से पुलिस साइबर सेल ने 99 मोबाइल ढूंढे़। शुक्रवार को डीएसपी चंद्रपाल ने शिकायतकर्ताओं को बुला कर उनके मोबाइल दिए। डीएसपी चंद्रपाल ने बताया कि साइबर सेल इंचार्ज एएसआइ नवदीप कुमार ने 49 मोबाइल सितंबर में ट्रेस किए। वहीं फरवरी में 50 मोबाइल को साइबर सिस्टम की मदद से ढूंढ़ा। पुलिस को जो मोबाइल मिले हैं, उनकी कीमत 10 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक के हैं। उनकी कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। साइबर सेल की मदद से बाकी मोबाइल गुम की शिकायतों पर काम निरंतर किया जा रहा है। जैसे ही अन्य मोबाइल भी बरामद होंगे, तो शिकायतकर्ताओं को सौंप दिए जाएंगे। शिकातयतकर्ता भावना गांव ईगराह निवासी, गुरचरण सिंह गांव सिगपुरा, प्रवीन गांव कंडेला निवासी, रणदीप सिंह गांव सुरजा खेड़ा निवासी, प्रवीन जींद निवासी आदि ने गुम हुआ मोबाइल मिलने पर खुशी जताई।

chat bot
आपका साथी