अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 40 लोगों को पकड़ा

जिला पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 40 लोगों को शराब का अवैध कारोबार करते पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 10:59 PM (IST)
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 40 लोगों को पकड़ा
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 40 लोगों को पकड़ा

जागरण संवाददाता, जींद : जिला पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 40 लोगों को शराब का अवैध कारोबार करते पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की है।

अलेवा थाना पुलिस ने गांव शामदो निवासी बिटू के ठिकाने पर छापेमारी कर उसके कब्जे से सात अध्धे तथा गांव हसनपुर निवासी कृष्ण के ठिकाने से 44 बोतल, शहर थाना नरवाना पुलिस ने मोरपत्ती निवासी कुलदीप के कब्जे से 16 बोतल, वाल्मीकि मोहल्ला इंद्रा कालोनी निवासी अशोक से 12 बोतल, गांव बाहरी निवासी सुखदेव के कपास मंडी गेट के निकट ठिकाने से 17 बोतल, सदर थाना सफीदों पुलिस ने गांव अंटा निवासी अशोक के कब्जे से 12 बोतल, गांव सिघाना निवासी सतपाल के कब्जे से दस बोतल, गांव सिवानामाल निवासी सुभाष से 11 बोतल, गांव छापर निवासी जसबीर के कब्जे से दस लीटर कच्ची शराब, गांव सिघपुरा निवासी मुकेश के कब्जे से दस बोतल, गांव मुआना निवासी महेंद्र के कब्जे से 12 बोतल, उचाना थाना पुलिस ने गांव लोधर निवासी अनिल के कब्जे से 15 बोतल, उचाना निवासी सोनू के कब्जे से 12 बोतल, गांव काब्रछा निवासी शमशेर के कब्जे से 12 बोतल, शहर थाना सफीदों पुलिस ने वार्ड न बर आठ निवासी दीपक से आठ बोतल, पिल्लूखेडा थाना पुलिस ने गांव कालवा निवासी धौली के कब्जे से दस बोतल, गांव भिड़ताना निवासी संदीप से नौ बोतल, गांव मोरखी निवासी संदीप से दस बोतल, सदर थाना नरवाना पुलिस ने गांव बेलरखां निवासी होशियार सिंह से 40 लीटर लाहण, गांव सिसर निवासी कुलदीप के कब्जे से 20 बोतल, गांव भिखेवाला निवासी सोनी के कब्जे से दस बोतल, गांव फूलियां कलां निवासी सुरेंद्र के कब्जे से 20 बोतल, गढी थाना पुलिस ने गांव धमतान साहिब निवासी बलविद्र के कब्जे से आठ बोतल, गांव गढी निवासी बल्हार के कब्जे से नौ बोतल, गांव पीपलथा निवासी रामेश्वर से नौ बोतल, जुलाना थाना पुलिस ने जुलाना के वार्ड न बर सात निवासी सचिन से सात बोतल, गांव किलाजफरगढ निवासी सुनील के कब्जे से 11 बोतल, गांव बुढा़खेडा निवासी बालकिशन से आठ बोतल, सिविल लाइन थाना पुलिस ने गांव असरफगढ निवासी सुभाष के कब्जे से नौ बोतल, राम कालोनी निवासी संदीप के कब्जे से नौ बोतल, शहर थाना पुलिस ने दखिनया मंदिर निवासी प्रेम के कब्जे से दस बोतल, शिव पुरी कालोनी निवासी प्रकाश के कब्जे से नौ बोतल बरामद की।

chat bot
आपका साथी