पीएम मोदी ने बिगाड़ा विपक्ष का गणित : प्रेमलता

संवाद सूत्र, उचाना : भाजपा विधायक प्रेमलता ने कहा कि देश हित में किए गए पीएम नरेंद्र मोदी के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 05:37 PM (IST) Updated:Tue, 03 Jul 2018 05:37 PM (IST)
पीएम मोदी ने बिगाड़ा विपक्ष का गणित : प्रेमलता
पीएम मोदी ने बिगाड़ा विपक्ष का गणित : प्रेमलता

संवाद सूत्र, उचाना : भाजपा विधायक प्रेमलता ने कहा कि देश हित में किए गए पीएम नरेंद्र मोदी के कार्य, देश हित में लिए गए फैसलों से देश में बढ़ी पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता ने विपक्ष का गणित बिगाड़ दिया है। आज जो विपक्ष के एकजुट होने, तीसरे मोर्चे की बातें चल रही है वो पीएम नरेंद्र मोदी की बढ़ रही लोकप्रियता के चलते हो रहा है। जितने दल तीसरे मोर्चे में होंगे हर दल का नेता पीएम का दावेदार होगा। यह मोर्चे स्वार्थ का मोर्चो है जिसके बारे में देश के मतदाता जानते है। वे मंगलपुर गांव में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने व्यापारी, किसान, युवा, मजदूर हर वर्ग के हितों को सर्वोपरि रखा गया है। कांग्रेस के शासनकाल में हर रोज कोई न कोई बड़ा घोटाला सामने आता था। केंद्र, प्रदेश सरकार के अब तक के कार्याकाल में कोई घोटाला सामने नहीं आया है। सब प्रक्रिया ऑनलाइन होने से भ्रष्टाचार पर अकुंश लगा है। इस मौके पर हरेंद्र डूमरखां, बलबीर श्योकंद, संजीव डूमरखां, जितेंद्र श्योकंद, धर्मेद्र चहल, कपिल श्योकंद, सुरेंद्र गर्ग, रामनिवास खरकभूरा, रणधीर मंगलपुर, लीला पालवा, राकेश बाबा, मंजीत काब्रच्छा मौजूद रहे। इससे पहले उचाना खुर्द गांव में ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य सुरेश श्योकंद के बड़े भाई के निधर पर भी विधायक ने पहुंच कर शोक प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी