पीएम नरेंद्र मोदी से घबराए विपक्षी दल : प्रेमलता

भाजपा विधायक प्रेमलता ने कहा वे झील गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ लोगों ने मतदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 11:25 PM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी से घबराए विपक्षी दल : प्रेमलता
पीएम नरेंद्र मोदी से घबराए विपक्षी दल : प्रेमलता

संवाद सूत्र, उचाना : भाजपा विधायक प्रेमलता ने कहा वे झील गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ लोगों ने मतदान किया। भाजपा 104 सीट लेकर सबसे बड़ा दल बना। बस कुछ सीटें पूर्ण बहुमत से कम रह गई। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की निरंतर बढ़ रही लोकप्रियता से सभी विपक्षी दल घबरा गए है। इन दलों के नेताओं को लगने लगा है कि अब जहां भी चुनाव होंगे वो सत्ता से दूर रहेंगे। ऐसे में ये दल गठबंधन करने लग गए है व एक-दूसरे को वोट भी ट्रांसफर करवाते है। विधायक ने कहा कि विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दल कितने ही गठबंधन कर ले, लेकिन जब लोकसभा चुनाव होंगे भाजपा पूर्ण बहुमत लेकर सत्ता में काबिज होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की बढ़ रही प्रदेश में लोकप्रियता के चलते बसपा, इनेलो का गठबंधन हुआ। दोनों पार्टियों का जनाधार प्रदेश में खत्म हो रहा है। इसलिए दोनों पार्टी के नेताओं ने ये गठबंधन किया है। कांग्रेस तो चुनाव में मुकाबले में ही नहीं है। इस मौके पर हरेंद्र ¨सह डूमरखां, आढ़ती एसोसिएशन नरवाना उप उप्रधान एवं ग्राम प्रभारी विजेंद्र डूमरखा कलां, आढ़ती एसोसिएशन प्रधान राजेश शर्मा, सुभाष गोयल, नसीब दनौदा, सोनू, रमेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी