सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में पिकी ने जीता रजत पदक

गुरुग्राम में 6 से अक्टूबर तक हुई सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्रा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 07:30 AM (IST)
सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में पिकी ने जीता रजत पदक
सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में पिकी ने जीता रजत पदक

संवाद सूत्र, नरवाना : गुरुग्राम में 6 से अक्टूबर तक हुई सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्रा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या मंजू मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्रा पिकी ने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लिया और फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने बताया क फाइनल मुकाबले में पिकी मामूली अंतर से पिछड़ गई और उसे दूसरे स्थान पर संतोष प्राप्त करना पड़ा और रजत पदक अपने नाम किया। उन्होंने कहा कि छात्रा का विद्यालय परिसर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। प्राचार्या ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों में एक विशेष प्रकार का उत्साह होता है तथा खेल जीवन का अभिन्न अंग है क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ राष्ट्र का निमार्ण कर सकता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेश सिघल, जियालाल गोयल, राजकुमार गोयल, जवाहर लाल सिगला ने विजेता छात्रा, कोच सुनील, डीपी रामरति को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी