शिविर में दिव्यांग, शिक्षक से लेकर पूरे परिवार के साथ पहुंचे रक्तदान करने लोग

श्रीएसएस जैन सभा स्थानक परिसर में लायंस इंटरनेशनल क्लब उचाना की ओर से आयोजित मेगा शिविर में 226 यूनिट रक्तदान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 05:28 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 05:28 AM (IST)
शिविर में दिव्यांग, शिक्षक से लेकर पूरे परिवार के साथ पहुंचे रक्तदान करने लोग
शिविर में दिव्यांग, शिक्षक से लेकर पूरे परिवार के साथ पहुंचे रक्तदान करने लोग

संवाद सूत्र, उचाना : श्रीएसएस जैन सभा स्थानक परिसर में लायंस इंटरनेशनल क्लब उचाना की ओर से आयोजित मेगा शिविर में 226 यूनिट रक्तदान हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम डा. राजेश कोथ पहुंचे तो अध्यक्षता लायंस क्लब इंटरनेशनल वाइस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर एसपी गोयल ने की। मुख्य रूप से क्लब प्रधान वीरेंद्र संदलाना, शिक्षाविद् मास्टर रामप्रसाद, शिवानिया पब्लिक स्कूल प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने हिस्सा लिया। रक्तदान देने के लिए दिव्यांग, शिक्षक के अलावा लोग पूरे परिवार के साथ भी लोग रक्तदान करने पहुंचे। सभी रक्तदाताओं को फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया। पंजीकरण करवाने के लिए लंबी लाइन शिविर शुरू होने से खत्म होने तक लगी रही। शिविर के खत्म होने के बाद भी रक्तदान करने के लिए लोग आते रहे।

समाज सेवी संदीप चौधरी ने पत्नी एवं अपने दोनों बेटों के साथ रक्तदान किया तो दिव्यांग शिक्षक सतकुमार भी रक्तदान करने पहुंचे। नरवाना से लायंस क्लब प्रधान प्रवीण गोयल 116वीं बार रक्तदान करने पहुंचे। राजकीय कन्या महाविद्यालय उचाना से अंग्रेजी प्रवक्ता सुनीता अपनी टीम के साथ रक्तदान करने पहुंची। प्रोमिला मलिक ने कहा कि अब रक्तदान शिविर में महिलाएं भी रक्तदान करने आने लगी है। 10 से अधिक महिलाओं ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।

chat bot
आपका साथी