विपक्षी दल करके दिखाएं मोटरसाइकिल रैली : प्रेमलता

भाजपा विधायक प्रेमलता ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि विपक्ष में हिम्मत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 12:51 AM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2018 12:51 AM (IST)
विपक्षी दल करके दिखाएं मोटरसाइकिल रैली : प्रेमलता
विपक्षी दल करके दिखाएं मोटरसाइकिल रैली : प्रेमलता

संवाद सूत्र, उचाना : भाजपा विधायक प्रेमलता ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि विपक्ष में हिम्मत है तो मोटरसाइकिल रैली करके दिखाए। जींद में हुई यह देश के इतिहास की पहली मोटरसाइकिल रैली है। आज तक किसी भी राजनीति दल ने इस तरह की रैली करने की हिम्मत नहीं की। प्रदेश के हर कौने से कार्यकर्ता विशेषकर युवा मोटरसाइकिलों पर रैली में पहुंचे थे। रैली में पहुंचे लोगों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश सरकार के पौने चार साल का हिसाब दिया। वे सफा खेड़ी गांव में बलबीर श्योकंद के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।

कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र ¨सह हुड्डा की रथ यात्रा, प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल यात्रा। ये पता नहीं चल रहा है कि ये यात्राएं किसकी हैं। कांग्रेस में चार से पांच नेता है, लेकिन यह पता नहीं है कि कौन बड़ा है, कौन छोटा। एसवाईएल को लेकर इनेलो के प्रदर्शन पर विधायक ने कहा कि इनेलो इस तरह की रैली करके अपने आप को राजनीति में ¨जदा रखने की कोशिश कर रही है। जब सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के हक में फैसला दे दिया है कि एसवाईएल पानी पर हरियाणा का हक है उसे उसका पानी मिलेगा। कानूनी प्रक्रिया में समय जरूर लगता है, हमारी सरकार में ही यह फैसला आया है। पहले भी इनेलो एसवाईएल पानी को लेकर कस्सी से नहर खोदने का दिखावा कर चुकी है। इस मौके पर संजीव डूमरखां, जितेंद्र श्योकंद, सुरेंद्र गर्ग, कपिल श्योकंद, पूर्व सरपंच बारूराम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी