सफीदों विधानसभा में चल रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्य : रजाना

भारत सरकार में संचार मंत्रालय के सदस्य व युवा भाजपा नेता जसमेर रजाना ने बताया कि 16 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गृहमंत्री बनने के बाद पहली बार जींद आ रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 06:30 AM (IST)
सफीदों विधानसभा में चल रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्य : रजाना
सफीदों विधानसभा में चल रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्य : रजाना

जागरण संवाददाता, जींद : भारत सरकार में संचार मंत्रालय के सदस्य व युवा भाजपा नेता जसमेर रजाना ने बताया कि 16 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गृहमंत्री बनने के बाद पहली बार जींद आ रहे है। इस विषय मे मंगलवार को हिसार के सांसद हिसार बृजेन्द्र सिंह सुबह 10 बजे जाट धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे व 14 अगस्त को रैली को लेकर सोनीपत लोकसभा के सांसद रमेश कौशिक सैनी धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 व 35ए को खत्म करने का एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। जसमेर रजाना ने बताया कहा कि सफीदों विधानसभा में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। जिसमे एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने के लिए नई सड़कों का निर्माण किया गया। पीएचसी व सीएचसी बनाए गए और अनेकों बिजली घरों का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल की नीतियों व सभी 90 विधानसभाओं में एक समान कार्यो को देखकर प्रदेश के विपक्षी दल बौखलाहट में अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी