जल शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी ने किया तीन गांवों का दौरा

जल शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी एवं भारत सरकार में संयुक्त सचिव मीरा रंजन शेरिग ने शनिवार को गांव उझाना रेवर तथा धनौरी का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 07:30 AM (IST)
जल शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी ने किया तीन गांवों का दौरा
जल शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी ने किया तीन गांवों का दौरा

संवाद सूत्र, नरवाना : जल शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी एवं भारत सरकार में संयुक्त सचिव मीरा रंजन शेरिग ने शनिवार को गांव उझाना, रेवर तथा धनौरी का दौरा किया। गांव उझाना में बाबा खाक नाथ डेरा में स्थापित तालाब का निरीक्षण मीरा रंजन ने किया और वहां पौधारोपण किया। इस मौके पर रंजन शेरिग ने ग्रामीणों को कहा कि जल प्रकृति की अनमोल देन है, लिहाजा जल संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। लोगों को जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन आंदोलन बनाकर सभी को सचेत करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पानी के बिना भविष्य में मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पानी को बचाना मनुष्य जीवन के भविष्य को बचाने के बराबर है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि जल संरक्षण के लिए प्रत्येक गांव में पारंपरिक तालाबों एवं जोहड़ों का नवीनीकरण एवं रखरखाव अत्यंत जरूरी है। इसके अलावा वाटरशैड विकासित करके भी हम जल संरक्षित कर सकते हैं। किसान अपने खेतों में शोख गड्ढे बनाकर भी वर्षा के पानी को एकत्रित कर बाद में उसे अपनी खेती की सिचाई के लिए उपयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कोथ, नायब तहसीलदार विरेंद्र कुमार, रोहताश बिरथल, बीडीपीओ सतबीर सिंह, एसडीओ अवनिद्र, विजय कौशिक, सरपंच सतबीर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी