नेताजी कॉलोनी का गंदा पानी बना राहगीरों के लिए आफत

न्यू हांसी रोड पर वार्ड नंबर एक की नेताजी कालोनी में सीवर लाइन को तो दबा दी। लेकिन पानी निकासी का कोई भी सिस्टम अभी तक नहीं बना है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 07:00 AM (IST)
नेताजी कॉलोनी का गंदा पानी बना राहगीरों के लिए आफत
नेताजी कॉलोनी का गंदा पानी बना राहगीरों के लिए आफत

जागरण संवाददाता, जींद : न्यू हांसी रोड पर वार्ड नंबर एक की नेताजी कालोनी में सीवर लाइन को तो दबा दी। लेकिन पानी निकासी का कोई भी सिस्टम अभी तक नहीं बना है। कालोनी निवासी चंद्र, सिकंदर व गांव जलालपुर खुर्द निवासी साहिल सैनी, दलसिंह सोनू, अशोक, दीपक, प्रदीप, कृष्ण, कपिल ने बताया कि नेताजी कालोनी का गंदा पानी हांसी रोड पर तथा गांव जलालपुर गांव को जाने वाले मार्ग पर भरा हुआ है। इसकी शिकायत विभाग को कई बार कर चुके हैं। तेज गति से आने वाले वाहनों से राहगीरों पर गंदे पानी के छींटे पड़ते हैं। साहिल ने बताया कि हरियाणा हाउसिग बोर्ड के चेयरमैन ओमप्रकाश पहल गांव जलालपुर खुर्द के हैं। फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी