नरवाना नगरपरिषद को नौ महीने बाद मिलेगा प्रधान व उप-प्रधान

नौ महीने बाद शहर की सरकार का गठन होने के आसार बन गए हैं। नरवाना नगरपरिषद प्रधान व उपप्रधान का चुनाव 10 जुलाई को होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 09:17 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 09:17 AM (IST)
नरवाना नगरपरिषद को नौ महीने बाद मिलेगा प्रधान व उप-प्रधान
नरवाना नगरपरिषद को नौ महीने बाद मिलेगा प्रधान व उप-प्रधान

संवाद सूत्र, नरवाना : नौ महीने बाद शहर की सरकार का गठन होने के आसार बन गए हैं। नरवाना नगरपरिषद प्रधान व उपप्रधान का चुनाव 10 जुलाई को होगा। पूर्व प्रधान छवि बंसल व उपप्रधान अजमेर श्योकंद के खिलाफ पिछले साल 30 सितंबर को अविश्वास प्रस्ताव पास कर दिया गया था। तब से यह पद खाली पड़ा था। 24 मार्च को चुनाव की घोषणा हो गई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण चुनाव नहीं हो पाया था। अब तक वार्ड 21 से जेजेपी समर्थक पार्षद कृष्ण मोर प्रधान पद की दावेदारी ठोकते चले आ रहे हैं। मोर के अनुसार नगरपरिषद के 23 पार्षदों में से 11 पार्षद उनके साथ हैं और सांसद व विधायक के मत को मिलाकर उसे 13 वोट चाहिए। उनकी तीन-चार पार्षदों के साथ लगातार बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि दो-तिहाई पार्षदों का बहुमत उन्हें मिल जाएगा। वहीं भाजपा समर्थित व प्रधान पद के दावेदार वार्ड 4 से पार्षद सुनीता के पति सुदेश चौपड़ा ने कहा कि पार्टी जो भी आदेश देगी और पार्षद चाहेंगे, वह उस पर अमल करेंगे। बॉक्स

--प्रधान पद के दावेदार को निलंबन पर मिला स्टे

प्रधान पद के प्रबल दावेदार कृष्ण मोर को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप में शहरी निकाय विभाग द्वारा 23 जून को सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके लिए गुरुवार को उन्हें कोर्ट से स्टे भी मिल गया। कृष्ण मोर ने कहा कि चेयरमैन की कुर्सी के लिए वे जोड़-तोड़ लगा रहे हैं और विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा की बैठक के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी