जींद से सत्ता में विधायक, सांसद, सड़क मंत्री, फिर भी सभी मार्गों का बुरा हाल

जागरण संवाददाता, जींद : जींद शहर की टूटी सड़कों पर सांसद कौशिक व विधायक मिढ़ा की एक्सईएन को फटकार लगा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 08:47 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 08:47 AM (IST)
जींद से सत्ता में विधायक, सांसद, सड़क मंत्री, फिर भी सभी मार्गों का बुरा हाल
जींद से सत्ता में विधायक, सांसद, सड़क मंत्री, फिर भी सभी मार्गों का बुरा हाल

जागरण संवाददाता, जींद : जींद शहर की टूटी सड़कों पर सांसद कौशिक व विधायक मिढ़ा की एक्सईएन को फटकार लगाने के बाद शुक्रवार को सोशल मीडिया पर यह मुद्दा छाया रहा। एक नागरिक ने कमेंट किया.. अभी बरसात का मौसम आने दो, विकास की किश्तियां दौड़ेंगी। दूसरा कमेंट था. इसे कहते हैं आंखों में धूल झोंकना। चेयरमैन, एमएलए, एमपी सब आपका, फिर सड़क बनाने से किसने रोका। एक ने लिखा.. मंत्री को मेरी स्कूटी के पीछे बैठा दो, उन्हें तरक्की कर्ता जींद दिखाते हैं। उन्हें पीठ का इलाज कराना पड़ेगा। लोगों के यह कमेंट जींद शहर की बदहाली पर लोगों के गुस्से को जाहिर कर रहे हैं। असलियत में नेताओं की अनदेखी व अफसरों के नाकारापन ने जींद की जनता का रूला रखा है। यह सब तब है, जब जींद से विधायक व सासंद की सत्ता में भागीदारी है। सड़क मंत्री दुष्यंत चौटाला भी जींद जिले के उचाना हलके से विधायक हैं।

जींद शहर में शायद ही ऐसा मार्ग हो, जो चलने लायक हो। बदहाल सड़कों के कारण लोग परेशान हैं। रोहतक रोड, मिनी बाईपास, सफीदों रोड को उखाड़ा हुआ है। एसपी कोठी के सामने वाला रोड का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। बारिश होने पर शहर के सभी रास्ते ब्लॉक हो जाते हैं। बरसाती व सीवर लाइन दबाने के लिए साल भर पहले उखाड़ी गई सड़कों की अब तक सुध नहीं ली गई। अधिकारियों की हर मीटिग में इन टूटी हुई सड़कों का मुद्दा उठता है। भिवानी रोड बाईपास, पुराना हांसी रोड, रोहतक रोड बाईपास जेल के पास और पिडारा रेलवे फाटक पर आरओबी का निर्माण कार्य चलने से ये रास्ते बंद हैं। समय पर इनका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका, जिससे परेशानी और बढ़ी हुई है। शहरवासी प्रशासन के साथ सरकार को कोस रहे हैं। प्रदेश सरकार शहर में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा कर रही है। लेकिन शहर के मौजूदा हालातों के सामने सरकार के विकास कार्य नजर नहीं आ रहे। मिनी बाईपास से गायब हो चुकी है सड़क

शहर में मिनी बाईपास बना था, तो लोगों को उम्मीद थी कि शहर में आवागमन आसान होगा और जाम की स्थिति से निजात मिलेगी। लेकिन ये बाईपास शुरू होने से पहले ही टूट गया। उसके बाद नगर परिषद ने पाइप लाइन दबाने के लिए इसे उखाड़ दिया। रोहतक रोड की तरफ आने-जाने वाले वाहन चालकों को लंबी दूरी तय करके लघु सचिवालय के पास से इंप्लाइज कॉलोनी से होते ही आना पड़ता है। नगर परिषद ने मिनी बाईपास की उखाड़ी सड़क का पैसा पिछले साल पीडब्ल्यूडी को दिया था। लेकिन निर्माण कार्य पिछले महीने शुरू हुआ, वो भी एक तरफ के रास्ते का। बरसाती सीजन होने के कारण इसका निर्माण जल्द होने की उम्मीदें कम हैं। एक साल से सफीदों रोड बदहाल

पाइप लाइन दबाने के लिए नगर परिषद ने पिछले साल सफीदों रोड के एक तरफ के रास्ते को उखाड़ा था। उसको भी दोबारा नहीं बनाया गया। इस मार्ग पर वाहनों का काफी आवागमन रहता है। वहीं इस रोड पर कई शोरूम, होटल और बड़ी-बड़ी दुकानें हैं। एक तरफ का रास्ता ब्लॉक होने के कारण दिनभर जाम की स्थिति रहती है। बारिश होने पर रास्ता बंद हो जाता है। नगर परिषद ने उखाड़ी सड़क को बनाने के लिए राशि पीडब्ल्यूडी को दी हुई है। इस राशि से पीडब्ल्यूडी एक तरफ की सड़क बनाएगी, जिसका टेंडर हो चुका है। दूसरी तरफ की सड़क बनाने के लिए मुख्यालय से मंजूरी मिलने का इंतजार है। डेढ़ साल बाद भी नहीं बना रोहतक रोड

देवीलाल चौक से रोहतक रोड बाईपास तक बुरा हाल है। ये सड़क भी लंबे समय से टूटी हुई थी। पिछले साल जींद विधानसभा उप चुनाव से पहले व्यापारियों की मांग पर सीएम ने जल्द सड़क निर्माण शुरू कराने की बात कही थी। पीडब्ल्यूडी ने भी टेंडर कर कुछ ही माह में काम पूरा करने का दावा किया था। लेकिन आज तक ये सड़क नहीं बनी। कुछ माह पहले अमरूत के काम के लिए सड़क को उखाड़ कर छोड़ दिया। इससे दुकानदारों का कामकाज ठप हो गया है। दिनभर धूल उड़ती रहती है और बारिश होने पर परेशानी और बढ़ जाती है। कालोनियों की गलियों में पानी भर जाता है। रोहतक रोड के दुकानदार मनीष सिगला ने कहा कि वे खुद दो बार सीएम से मिल चुके हैं। विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा व जवाहर सैनी को भी रोहतक रोड पर बुलाकर हालात दिखाए जा चुके हैं। बावजूद इसके अब तक कोई सुध नहीं ली गई। धूल उड़ने से दुकानदारों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी