शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर विधायक ने एसएसपी से की मुलाकात

जागरण संवाददाता जींद विधायक डॉ. कृष्ण मिढा ने सोमवार को एसएसपी अश्विन शैण्वी से मिलकर शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 06:19 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 06:19 AM (IST)
शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर विधायक ने एसएसपी से की मुलाकात
शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर विधायक ने एसएसपी से की मुलाकात

जागरण संवाददाता, जींद : विधायक डॉ. कृष्ण मिढा ने सोमवार को एसएसपी अश्विन शैण्वी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं व पंजाबी बाजार को झांझ गेट चौकी से जोड़ने, नागरिक अस्पताल की चौकी में स्टाफ बढ़ाने व लोको कालोनी सहित शहर के पॉश एरिया में पुलिस की गश्त बढ़ाने को लेकर कहा। इसके अलावा विधायक द्वारा शहर में लगने वाली सीसीटीवी कैमरों की रिपोर्ट भी ली ताकि जींद शहर की तीसरी आंख को मजबूत बना कर शहर में बढ़ रहे क्राइम को रोका जा सके और आमजनता को भयमुक्त शासन दिया जा सके।

विधायक डॉ. कृष्ण मिढा ने कहा कि शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। जींद में कोई ही ऐसा दिन जा रहा है जब चोरी की वारदातें न हो रही हों। इसके अलावा आए दिन सुनने में आता है कि बैंक खातों से उपभोक्ताओं की मेहनत की राशि निकाल ली गई। उपभोक्ता इस शिकायत को लेकर पुलिस के पास जाते हैं लेकिन जांच के नाम पर उनके पास भटकने के सिवा कुछ नहीं होता है।

इन मामलों में जांच आगे नहीं बढ़ पाती है और मजबूरन पीड़ित बैंक उपभोक्ताओं को थक हार कर बस इसी तसल्ली के सहारे बैठ जाना पड़ता है कि कभी तो उन्हें उनकी खून पसीने की कमाई वापस मिलेगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सतर्कता के साथ काम करें ताकि आम जनमानस और व्यापारियों में जो भय का माहौल बना हुआ है उसको दूर किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक ने भी मामलों पर संज्ञान लेते हुए विधायक को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन रात के समय भी जहां पेट्रोलिग बढ़ाएगा वहीं दिन के समय में भी छीना-झपटी की वारदातों को रोकने के लिए बाजारों में मुस्तैदी से काम करेगा।

chat bot
आपका साथी