को¨चग लेने के लिए घर से निकला युवक लापता

जागरण संवाददाता, जींद : अलेवा से जींद के को¨चग सेंटर के लिए निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 03 Jul 2018 05:22 PM (IST)
को¨चग लेने के लिए घर से निकला युवक लापता
को¨चग लेने के लिए घर से निकला युवक लापता

जागरण संवाददाता, जींद : अलेवा से जींद के को¨चग सेंटर के लिए निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। घटना के बाद से युवक का फोन नंबर भी बंद आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। गांव अलेवा निवासी सुनीलदत्त ने अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका 18 वर्षीय बेटा सुमित जींद के एक सेंटर पर को¨चग लेता था। 26 जून को भी वह घर से सेंटर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन बाद में उससे संपर्क किया तो सुमित ने बताया कि वह चंडीगढ़ जा रहा है, लेकिन उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है और उसका कोई सुराग नहीं लग रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी